ये भी पढें – महाकुंभ के लिए एमपी से चलेंगी बसें, लखनऊ और प्रयागराज तक डायरेक्ट कनेक्टिविटी
स्पेशल फ्लाइट(Special Flight For Mahakumbh)
प्रयागराज कुंभ(Mahakumbh 2025) में जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एलायंस एयर स्पेशल फ्लाइट भी शुरू होने वाली है। 10 जनवरी से हर शनिवार को इंदौर से और हर सोमवार को प्रयागराज से रात में उड़ान संचालित की जाएगी। इंदौर से प्रयागराज के लिए 11, 18 और 25 जनवरी और प्रयागराज से इंदौर के लिए 13, 20 और 27 जनवरी के लिए बुकिंग की जा सकेगी। 2 घंटे में दोनों शहरों के बीच यात्रा पूरी होगी। इंदौर-प्रयागराज- उड़ान संख्या 9आई-342 प्रत्येक शनिवार को उड़ान रात 8.05 बजे रवाना होगी और रात 10. 05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज-इंदौर- उड़ान संख्या 9आई-340 प्रत्येक सोमवार को शाम 7.40 बजे प्रयागराज से उड़ान भरेगी और रात 9.40 बजे इंदौर आएगी। ये भी पढें – अब हर भक्त देखेगा महाकाल का दिव्य स्वरूप, होंगे भव्य दर्शन
बस की सुविधा(Special Bus For Mahakumbh)
इंदौर से प्रयागराज के बीच करीब 15-20 बसें प्रतिदिन चलती हैं। महाकुंभ को देखते हुए बसों की संख्या में बढ़ोतरी भी की गई है। अलग-अलग ट्रेवल्स कंपनी की बसें अलसुबह से देर रात तक चलाई जा रही है। इंदौर से प्रयागराज का स्लीपर बस का किराया एसी और नॉन एसी का करीब 1200 से 2000 रुपए के बीच है। सभी बसें लगभग 15 से 17 घंटे में प्रयागराज पहुंचा देती है। सभी बसों के टिकट ऑनलाइन ट्रेवल बुकिंग ऐप और ऑफलाइन दोनों तरीके कर सकते हैं। ये भी पढें – Sagar IT Raid : भाजपा के पूर्व विधायक के घर मिला 14 किलो सोना, 3.80 करोड़ नकद