अगर आप भी स्वच्छता की नगरी इंदौर में हैं या आने वाले हैं, तो आइए कुछ मीठा हो जाए…क्या खाना चाहेंगे आप… ये मिठास आपको भी बना देगी इंदौर का दीवाना…
खोया जलेबी
इंदौर के लोगों के दिन की शुरुआत बिना पोहे-जलेबी के हो ही नहीं सकती। सुबह से ही सभी नाश्ते की दुकानों पर इसके खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ती है। लेकिन यहां आम जलेबी के साथ खास खोया जलेबी लोगों को खूब पसंद आती है। फूड लवर्स इंदौर आकर इसे चखना नहीं भूलते। कई दुकानों में खोया जलेबी के साथ रबड़ी भी सर्व की जाती है। रबड़ी के साथ इसका टेस्ट और भी लाजवाब हो जाता है। ये भी पढ़ें –Indore Beautiful Place: इंदौर की खूबसूरती में भूल जाएंगे कश्मीर की वादियां, जन्नत से कम नहीं ये जहां
मालपुआ
मालपुआ इंदौर ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश की पारंपरिक मिठाइयों में से एक है। स्वाद ऐसा कि हर कोई इसका दीवाना हो जाता है। मालपुआ को खोया, आटा, सूजी, ड्राई फ्रूट्स आदि से बनाया जाता है। इन सभी के मिक्सचर से तैयार हुए घोल को गर्म तेल में डीप फ्राई किया जाता है और फिर मीठी चाशनी में डुबोया जाता है। केसर के इस्तेमाल से इसके स्वाद और रंग की खूबसूरती देखते बनती है। स्वीट लवर्स को एक बार इंदौर के मालपुओं का स्वाद जरूर चखना चाहिए। ये भी पढ़ें – National Chai Day : नेताओं से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक इस शहर की चाय के दीवाने हैं, टेस्ट भूल नहीं पाएंगे