इंदौर

इंदौर-दिल्ली फ्लाइट उड़ाने की धमकी! ’10 लोग बम सहित विमान में सवार’

Flight Threat: मध्यप्रदेश के इंदौर से दिल्ली जा रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है। जिसके बाद से एयरपोर्ट की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।

इंदौरOct 20, 2024 / 06:25 pm

Himanshu Singh

Flight Threat: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से दिल्ली जा रही फ्लाइट बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि एक्स पर आए मैसेज से देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

एक्स पर आए मैसेज से मचा हड़कंप


किसी अनजान एक्स हैंडल से ट्वीट किया गया था कि आपके 5 विमानों में 10 आदमी बम के साथ सवार हैं। प्रत्येक व्यक्ति के पास दो बम हैं। यह ट्वीट 20 अक्टूबर को 12 बजकर 57 मिनट पर आया था। जिसके बाद से देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया।
बता दें कि, यह फ्लाइट रविवार को 12 बजकर 23 मिनट पर इंदौर से दिल्ली के रवाना की गई थी और यह दिल्ली में 1 बजकर 59 मिनट पर लैंड हुई थी। ट्वीट के बाद से दिल्ली एयरपोर्ट पर सख्ती बढ़ा दी गई थी।

पिछले दिनों में भी मिली थी फ्लाइट उड़ाने की धमकी


इंदौर एयरपोर्ट को पिछले दिनों भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद से एयरपोर्ट में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी। उस समय एयरपोर्ट ई-मेल के जरिए धमकी दी गई थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / इंदौर-दिल्ली फ्लाइट उड़ाने की धमकी! ’10 लोग बम सहित विमान में सवार’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.