प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार सुबह ही अस्पताल में आग से बचने के लिए मॉकड्रिल की गई थी। सूत्र बताते हैं, एक मरीज के वेंटिलेटर के पास स्पार्किंग हुई और कुछ जलने लगा। मरीज के परिजन ने तत्काल स्टाफ को सूचना दी। चिंगारी देख कर सभी मरीज घबरा गए और कुछ समय के लिए कक्ष में अफरा-तफरी मच गई। प्रबंधन ने तत्काल सभी को दूसरे आइसीयू में शिफ्ट किया। राजेंद्र नगर टीआई सुनील शर्मा ने बताया, टीम ने प्रबंधन के साथ मिल कर मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और आइसीयू की व्यवस्थाओं को बंद किया, क्योंकि वहां पर आक्सीजन सिलेंडर व अन्य ज्वलनशील वस्तुएं थी। फायर इक्विपमेंट होने से आग पर काबू पा लिया गया।
इधर राऊ के सोयाबीन प्लांट के गोडाउन में लगी भीषण आग दूसरी ओर राऊ स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार सुबह सोयाबीन प्लांट के गोडाउन में भीषण आग लगने से हडक़ंप मच गया। सूचना के बाद शहर के चार फायर स्टेशन से दमकलकर्मी आग बुझाने पहुंचे। कुछ ही घंटे में विभाग ने आग पर काबू पा लिया। एसआई शिवनारायण शर्मा के मुताबिक फरियादी हिमांशु अग्रवाल के सोयाबीन प्लांट के गोडाउन वाले हिस्से में सुबह 8 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर चार फायर स्टेशन की टीम पहुंची।
must read : इंदौर नगर निगम तंगहाल, प्रदेश सरकार से मांगे 218 करोड़ आग गोडाउन में रखे बारदाना में लगी थी। जिस जगह आग लगी उसके समीप बड़ी मात्रा में तेल रखा था। गोडाउन से कुछ ही फीट की दूरी पर सोयाबीन प्लांट भी था। आग से तापमान बढ़ गया था, इसके लिए एक टीम ने प्लांट के मशीनरी वाले हिस्से को बचाने में जुट गई। बारदाने में लगी आग को समय रहते बुझा लिया गया। टीम ने चार घंटे में १३ टैंकर पानी से आग पर काबू पाया।