हंस ट्रेवल्स की बस में रात 2.30 बजे गहरी नींद में थे यात्री, तभी लग गई आग और…
इंदौर/काकनवानी. इंदौर से अहमदाबाद जा रही हंस ट्रेवल्स की बस (एमपी 09 एफए 5204) में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात अचानक आग लग गई। हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से सो रहे सभी यात्रियों की जान बच गई। थांदला के एसडीओपी एमएस गवली ने बताया कि करीब 2.30 बजे बस मध्यप्रदेश-गुजरात की सीमा से लगे बालवासा गांव के चेक पोस्ट के पास पहुंची ही थी कि उसके डीजल टैंक से अचानक आग उठने लगी। ड्राइवर ने फौरन बस को एक ढाबे पर रोका और सो रहे करीब 20 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
must read : दंपती को मारी टक्कर, भागने के लिए युवक को कार पर लटका कर दौड़ा दी गाड़ी इसके बाद उसने बस कुछ दूर ले जाकर खड़ी कर दी। कुछ देर में पूरी बस धूं-धूकर जल गई। घटना की सूचना काकनवानी पुलिस चौकी मेें देने के बाद थांदला से आई फ ायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। इधर, हंस ट्रेवल्स के संचालक तरुण गुप्ता से पत्रिका ने घटना के संबंध में बातचीत की कोशिश की लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया।
must read : पिता का निधन, बेटे-पोते ने नहीं किया मृत्युभोज और दान कर दी 90 लाख की जमीनयहां भी हुआ हादसा सोमावर को देवास क्षेत्र के नेवरी फाटा-नेवरी मार्ग पर नराना के पास भी बस हादसा हो गया था। तेज गति से जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सोमवार सुबह पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास से निकल रहे लोगों ने यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। हादसे में 15 यात्री घायल हुए, जिनमें से अधिकांश को उपचार के लिए तीन एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एक की हालत गंभीर होने के कारण इंदौर रैफर कर दिया गया। तेज गति में गड्ढा बचाने का प्रयास करने व बस चालक द्वारा मोबाइल पर बात करने के दौरान बस पलटने की बात सामने आई है, हालाकि भौंरासा पुलिस ने जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होने का कहा है।
Hindi News / Indore / हंस ट्रेवल्स की बस में रात 2.30 बजे गहरी नींद में थे यात्री, तभी लग गई आग और…