बता दें कि, शुक्रवार रात को शहर नए साल के जश्न में डूबा हुआ था। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने भी जगह जगह चेकिंग पॉइंट बना रखे थे। चूंकि, शहर में रात को कर्फ्यू भी था, इसलिए पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही थी। रात करीब 10:30 बजे एक लग्जरी बस पुणे के यात्रियों को लेकर शहर के राजेंद्र नगर पहुंची। इस दौरान अचानक ही बस के अगले हिस्से से धुंआ उठने लगा और देखते ही देखते आग भड़क उठी। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि, AC बस होने के कारण उसमें धुआं भरने लगा, जिससे बस में सवार यात्री बुरी तरह घबरा गए। बस में आग बुझाने का उपकरण था और ड्राइवर ने आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन इसकी शुरुआती कोशिश नाकाफी थी, जिसने यात्रियों की टेंशन और बढ़ा दी थी।
यह भी पढ़ें- नए साल पर खुशखबरी, 102 रुपए कम हुए LPG सिलेंडर के दाम
महिला पुलिस अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
वहीं, आनन फानन में किसी राहगीर ने राजेंद्र नगर थाना पुलिस को घटना के संबंद में सूचना दी। इसपर तुरंत ही एक्शन में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौर्चा संभालते हुए पहली प्राथमिकता से बस में फंसे लोगों के सुरक्षित बाहर निकाला। प्रभारी अमृता सोलंकी और गांधी नगर एसीपी सौम्या जैन अपने स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुच गईं और राहत बचाव कार्य शुरु किया। हादसा थाने के नजदीक ही हुआ था, इसलिए फायर ब्रिगेड आने से पहले थाना प्रभारी अमृता सोलंकी ने तुरंत ही थाने की बोरिंग चालू करके बस के ऊपर पानी की बोछार की, जिससे आग पर काबू पाया जा सका। इस तरह पुलिस की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।
कोहरे के आगोश में बीत रही रात- देखें Video