इंदौर

Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट आयोजकों पर एमपी में होगी एफआईआर, यह है इसकी वजह, जानें

Diljit Dosanjh Concert: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट के आयोजकों पर इंदौर नगर निगम एफआईआर करवाएगा। दिलजीत ने इंदौर में 8 दिसंबर को कॉन्सर्ट किया था।

इंदौरDec 24, 2024 / 07:12 pm

Akash Dewani

diljit-dosanjh-live-music-concert

Diljit Dosanjh Concert: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाती (Dil-Luminati Tour) कॉन्सर्ट को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह बवाल अब इंदौर में भी आ चुका है। उनके कॉन्सर्ट करनवाने वाले आयोजकों पर इंदौर नगर निगम एफआईआर दर्ज करवाने वाली है। इसका कारण यह है कि कॉन्सर्ट आयोजकों ने अभी तक नगर निगम को मनोरजन कर (Entertainment Tax) का भुगतान नहीं किया है। दिलजीत ने 8 दिसंबर को इंदौर में कॉन्सर्ट किया था जो कि हाउसफुल रहा था।

नगर निगम लेगा एक्शन

नगर निगम के राजस्व समिति के प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट टूर के आयोजकों को शो से पहले और उसके बाद मनोरंजन कर को लेकर नोटिस भेजा गया था। उन्होंने बताया कि आयोजकों की तरफ से उन्हें नोटिस का कोई भी जवाब नहीं मिला है। इसी वजह से अब इंदौर नगर निगम ने आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का फैसला किया है। नगर निगम का यह भी कहना है कि कॉन्सर्ट ने अब तक उन्हें सीए की रिपोर्ट तक नहीं भेजी है।
यह भी पढ़ें
अंकिता-हसनैन की शादी में ‘बिन बुलाए बाराती’ बने विधायक टी राजा

8 दिसंबर को हुआ था कॉन्सर्ट

दिलजीत के दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट टूर इंदौर में 8 दिसंबर को आयोजित किया गया था। इस कॉन्सर्ट से पहले हिंदू संगठनों ने कॉन्सर्ट में मांस और शराब की निर्धारित बिक्री के खिलाफ विरोध जताया था और प्रदर्शन किया था। हालांकि, कॉन्सर्ट में ऐसा कोई भी चीज़ की बिक्री नहीं हुई थी। दिलजीत ने इस कॉन्सर्ट में महाकाल के जयकारे लगवाए थे और कवि राहत इंदौरी का शेर का भी सुनाया था।

Hindi News / Indore / Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट आयोजकों पर एमपी में होगी एफआईआर, यह है इसकी वजह, जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.