bell-icon-header
इंदौर

Hospital Video : हॉस्पिटल में एंट्री से रोका तो महिला गार्ड को पीटा, वीडियो वायरल

Hospital Video : इंदौर के एमजीएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में महिला गार्ड से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। हॉस्पिटल में एंट्री न मिलने पर मरीज के परिजन ने महिला गार्ड से गालीगलौज और मारपीट की। इसी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इंदौरSep 07, 2024 / 04:32 pm

Faiz

Hospital Video : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से महिला गार्ड से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एंट्री न मिलने पर मरीज के परिजनों ने महिला गार्ड के साथ गाली-गलौच और मारपीट किया। शिकायत के बाद पुलिस ने दो महिला समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
यह पूरा मामला इंदौर के एमजीएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का बताया जा रहा है। जहां शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे महिला गार्ड संग मारपीट और गाली-गलौच कि गई। जानकारी के अनुसार, अस्पताल में एडमिट एक मरीज से मिलने उसके परिजन आए लेकिन एंट्री गेट पर मौजूद महिला गार्ड ने उन्हें रोक दिया। रोके जाने पर गुस्साए लोगों ने महिला गार्ड को गाली देने लगे। मरीज के परिजन सिर्फ यहीं तक सिमित नहीं रहे, उन्होंने गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दिया। जिसके बाद हॉस्पिटल की अन्य गार्ड भी वहां आई और लड़ाई में शामिल हो गई। हालांकि कि कुछ ही देर बाद मामले को डॉक्टरों और अन्य स्टाफ द्वारा शांत करा दिया गया।

मारपीट का वीडियो वायरल

मौके पर मौजूद लोगों घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़िता का नाम प्रीति बड़ोनिया है जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हिना निवासी सिद्धार्थ नगर, राखी निवासी बड़ी ग्वालटोली और इमरत निवासी सिद्धार्थ नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है।

Hindi News / Indore / Hospital Video : हॉस्पिटल में एंट्री से रोका तो महिला गार्ड को पीटा, वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.