यह पूरा मामला इंदौर के एमजीएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का बताया जा रहा है। जहां शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे महिला गार्ड संग मारपीट और गाली-गलौच कि गई। जानकारी के अनुसार, अस्पताल में एडमिट एक मरीज से मिलने उसके परिजन आए लेकिन एंट्री गेट पर मौजूद महिला गार्ड ने उन्हें रोक दिया। रोके जाने पर गुस्साए लोगों ने महिला गार्ड को गाली देने लगे। मरीज के परिजन सिर्फ यहीं तक सिमित नहीं रहे, उन्होंने गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दिया। जिसके बाद हॉस्पिटल की अन्य गार्ड भी वहां आई और लड़ाई में शामिल हो गई। हालांकि कि कुछ ही देर बाद मामले को डॉक्टरों और अन्य स्टाफ द्वारा शांत करा दिया गया।