पपी के प्यार में मोहिनी ने छोड़ा परिवार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पपी के साथ बस स्टैंड पर जो 12 साल की बच्ची पुलिसकर्मी को मिली थी उसका नाम मोहिनी शर्मा है। जो धार के रहने वाले बसंत शर्मा की बेटी है। बच्ची मोहिनी गंगवाल बस स्टैंड पर पपी को गोद में लिए रोते हुए कॉन्स्टेबल सुल्तान सिंह और जोगेश लश्करी को मिली थी। जिसके बाद महिला सिपाही साधना ने बच्ची से बात की तो पता चला कि वो पपी को लेकर घर से भागकर आई है। बच्ची ने अपना पता बताया तो पुलिसकर्मियों ने तुरंत मोहिनी के पिता से संपर्क किया। मोहिनी ने पुलिस को बताया कि वो गुल्लक तोड़कर करीब 6 महीने पहले लेब्राडोर पपी को घर लाई थी। दिनभर उसी के साथ खेलती थी लेकिन पपी के घर में गंदगी करने के कारण मम्मी-पापा को वो पसंद नहीं था। इस बार जब मम्मी-पापा ने उसे डांटा और पपी को छुड़वाने की बात कही तो पपी को साथ लेकर घर से बिना बताए चली आई।
ये भी पढ़ें- देवर की हैवानियत का शिकार हुई महिला, बेटी होने पर न पति रख रहा न देवर
बस से आई थी इंदौर
मोहिनी ने बताया कि वो घर से बिना बताए पपी को लेकर बस से इंदौर पहुंची थी। बस वाले ने भी बच्ची से किराए के पैसे नहीं लिए और इंदौर आने पर वो बस से उतर गई। इधर बच्ची के इंदौर में होने की सूचना मिलते ही पिता बसंत शर्मा भी दोपहर में इंदौर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वो कपड़ों की दुकान पर काम करते हैं। जब पुलिस स्टेशन से फोन आया तब उन्हें मोहिनी के घर से निकलने के बारे में पता चला। मोहिनी ने बताया कि वो पपी के बिना नहीं रह सकती है। फिलहाल उसे पुलिस ने पिता के सुपुर्द कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ एसपी ने सूझबूझ से काम कर बच्ची को परिजन तक पहुंचाने वाले दोनों कॉन्स्टेबल सुल्तान सिंह और जोगेश लश्करी को 500-500 रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
देखें वीडियो- नशे में धुत मॉडल का सड़क पर हंगामा