scriptमम्मी-पापा बोले पपी को घर में नहीं रखना तो घर से भागी 12 साल की बच्ची | father said do not keep puppy in house 12 year girl ran away from home | Patrika News
इंदौर

मम्मी-पापा बोले पपी को घर में नहीं रखना तो घर से भागी 12 साल की बच्ची

गुल्लक तोड़कर बच्ची ने 5 हजार में खरीदा था लेब्राडोर पपी…इंदौर में बच्ची पपी को लेकर घूमते हुए पुलिसकर्मी को मिली…
 

इंदौरSep 30, 2021 / 08:15 pm

Shailendra Sharma

pappi.png

,,

इंदौर. अब इसे बच्ची की मासूमियत कहें या फिर बेजुबान जानवर के प्रति उसका प्यार कि वो उसके लिए अपना परिवार छोड़कर चली आई। मामला इंदौर का है जहां एक 12 साल की बच्ची गुरुवार की दोपहर एक पुलिसकर्मी को शहर के गंगवाल बस स्टैंड के पास मिली। पुलिसकर्मी ने सूझबूझ दिखाते हुए बच्ची को अकेला देख उससे नाम पता पूछा और फिर बच्ची के माता-पिता को सूचित कर बच्ची को उसके परिजन को सौंप दिया। बच्ची धार की रहने वाली थी जो माता-पिता के पपी को घर में न रखने की बात कहे जाने से नाराज होकर पपी को लेकर घर से बिना बताए भाग गई थी।

 

pappi_inside.png

पपी के प्यार में मोहिनी ने छोड़ा परिवार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पपी के साथ बस स्टैंड पर जो 12 साल की बच्ची पुलिसकर्मी को मिली थी उसका नाम मोहिनी शर्मा है। जो धार के रहने वाले बसंत शर्मा की बेटी है। बच्ची मोहिनी गंगवाल बस स्टैंड पर पपी को गोद में लिए रोते हुए कॉन्स्टेबल सुल्तान सिंह और जोगेश लश्करी को मिली थी। जिसके बाद महिला सिपाही साधना ने बच्ची से बात की तो पता चला कि वो पपी को लेकर घर से भागकर आई है। बच्ची ने अपना पता बताया तो पुलिसकर्मियों ने तुरंत मोहिनी के पिता से संपर्क किया। मोहिनी ने पुलिस को बताया कि वो गुल्लक तोड़कर करीब 6 महीने पहले लेब्राडोर पपी को घर लाई थी। दिनभर उसी के साथ खेलती थी लेकिन पपी के घर में गंदगी करने के कारण मम्मी-पापा को वो पसंद नहीं था। इस बार जब मम्मी-पापा ने उसे डांटा और पपी को छुड़वाने की बात कही तो पपी को साथ लेकर घर से बिना बताए चली आई।

 

ये भी पढ़ें- देवर की हैवानियत का शिकार हुई महिला, बेटी होने पर न पति रख रहा न देवर

 

बस से आई थी इंदौर
मोहिनी ने बताया कि वो घर से बिना बताए पपी को लेकर बस से इंदौर पहुंची थी। बस वाले ने भी बच्ची से किराए के पैसे नहीं लिए और इंदौर आने पर वो बस से उतर गई। इधर बच्ची के इंदौर में होने की सूचना मिलते ही पिता बसंत शर्मा भी दोपहर में इंदौर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वो कपड़ों की दुकान पर काम करते हैं। जब पुलिस स्टेशन से फोन आया तब उन्हें मोहिनी के घर से निकलने के बारे में पता चला। मोहिनी ने बताया कि वो पपी के बिना नहीं रह सकती है। फिलहाल उसे पुलिस ने पिता के सुपुर्द कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ एसपी ने सूझबूझ से काम कर बच्ची को परिजन तक पहुंचाने वाले दोनों कॉन्स्टेबल सुल्तान सिंह और जोगेश लश्करी को 500-500 रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

देखें वीडियो- नशे में धुत मॉडल का सड़क पर हंगामा

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x841uxc

Hindi News / Indore / मम्मी-पापा बोले पपी को घर में नहीं रखना तो घर से भागी 12 साल की बच्ची

ट्रेंडिंग वीडियो