घर में रखे पैसे हो रहे थे बार-बार कम
पूरा मामला शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने एक बारहवीं क्लास की छात्रा को ब्लैकमेल करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक का नाम समर्थ संजय राठौर उर्फ समर है। पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि बीते कुछ समय से घर में रखे रूपए बार-बार अचानक कम हो रहे थे। एक दो बार तो उन्होंने इस बात को नजरअंदाज किया लेकिन जब पैसे कम होने का सिलसिला जारी रहा तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए पत्नी से पूछा। पत्नी ने बताया कि उसने पैसे नहीं लिए हैं और न ही उसे पैसों की जरुरत पड़ी। फिर उन्होंने अपने बेटे से पूछा तो उसने भी पैसे लेने से इंकार कर दिया। क्योंकि बेटा जॉब करता है इसलिए उसके पैसे लेने की संभावनाएं भी कम थीं। ऐसे में घर में सिर्फ बेटी बची थी।
रिसॉर्ट में लड़की की लाश मिलने का मामला, राखी मिश्रा नाम से शिल्पा ने लिया था कमरा
मोबाइल पर भाई ने देखे धमकी भरे मैसेज
पिता पैसों के कम होने की जांच कर ही रहे थे कि तभी एक दिन छात्रा के भाई ने उसका मोबाइल चेक किया जिसमें एक लड़के के धमकी भरे मैसेज थे। मैसेज देख परिवार के लोग हैरान रह गए। पिता ने बेटी से पूछा तो वो घबरा गई और कहा कि वो कुछ नहीं बता सकती। परिवार के सभी सदस्यों माता-पिता व भाई ने लड़की से पूछा लेकिन उसने किसी को कुछ नहीं बताया और फिर एक दिन अपने बड़े पापा की बेटी को आरोपी लड़के की हरकत के बारे में बताते हुए कहा कि समर्थ नाम के लड़के ने उसके अश्लील फोटो खींच लिए हैं और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। छात्रा ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ होटल में ले जाकर छेड़छाड़ की थी और तस्वीरें लेते हुए वीडियो बना लिए थे। अब तक आरोपी उससे करीब 1 लाख 80 हजार रुपए ले चुका है। वो किस्तों में पैसों की डिमांड करता है।
पत्नी के मायके ‘प्रेम’ से पकड़ाया 5 करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड, जानें पूरा मामला
पिता ने दिखाई सूझबूझ, पकड़ाया आरोपी
छात्रा के पिता ने बताया कि पहले तो उन्होंने परिवार की इज्जत और बेटी की बदनामी को ध्यान में रखते हुए आरोपी लड़के को समझाइश दी। तब उसने बेटी को परेशान करने से मना कर दिया था लेकिन फिर बेटी को परेशान करने लगा तो बेटी ने उसका नंबर ब्लॉक कर। जिसके बाद आरोपी दूसरों के नंबर से उसे मैसेज कर ब्लैकमेल करने लगा। बेटी को आरोपी के चंगुल से बचाने के लिए पिता ने सूझबूझ दिखाई और बेटी के द्वारा उसे मिलने बुलाया और पुलिस को सूचना देकर आरोपी को पकड़वा दिया। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है, फिलहाल आरोपी जेल में है।