कृषि मंत्रालय के आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2019.20 के खरीफ में दलहनों का उत्पादन घटकर 82.30 लाख टन रहने का अनुमान है, जबकि पिछले खरीफ में इनका उत्पादन 85.90 लाख टन का हुआ था। पूरे फसल सीजन 2018.19 में दलहनों का कुल उत्पादन घटकर 234 लाख टन ही रहने का अनुमान है जबकि पिछले साल 254.2 लाख टन दलहनों का उत्पादन हुआ था। मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में दलहनों की बुआई 134.02 लाख हेक्टेयर में ही हुई है। पिछले साल समान अवधि में 136.40 लाख हेक्टेयर में दलहनोंं की बुआई हो चुकी थी।