इंदौर

एडवाइजरी कंपनी का फर्जीवाड़ा, दोगुना फायदे का लालच देकर ठगे 10 लाख

कंपनी संचालक फिर रिमांड पर

इंदौरJul 15, 2021 / 10:49 pm

प्रमोद मिश्रा

एडवाइजरी कंपनी का फर्जीवाड़ा, दोगुना फायदे का लालच देकर ठगे 10 लाख

इंदौर. एडवाइजरी कंपनी ने मेरठ के एक रिटायर्ड कर्मचारी को शेयर में निवेश के जरिए दोगुना फायदे का झांसा देकर 10 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने कंपनी के संचालक को फिर से रिमांड पर लिया है।
विजयनगर पुलिस ग्लोबल आइटी एडवाइजरी कंपनी के संचालक मोहित मंघानी को गिरफ्तार कर चुकी है। उसे कोर्ट में पेश कर फिर से रिमांड पर लिया है। आरोपी के खिलाफ यूपी के दो लोगों ने क्रमश: दस लाख व ढ़ाई लाख रुपए की ठगी की शिकायत की है। इन लोगों को शेयर में निवेश करने पर दो से तीन गुना फायदे का झांसा दिया था। मोहित की कंपनी के चार अलग अलग बैंक खातों में यह राशि जमा कराई थी। इन बैंक खातों में करीब 5 लाख रुपए जमा है जिन्हें पुलिस ने फ्रीज करा दिया है। इसके पहले गिरफ्तार हुए पंकज खूबचंदानी की संपत्ति को अटैच करने की भी पुलिस तैयारी कर रही है।
मजदूर,ठेलेवालों के बैंक खातों के जरिए ठगी
पुलिस ने हाल ही में कई एडवाइजरी कंपनियों पर कार्रवाई की। संचालकों ने मजदूरों, ठेलवालों, सब्जी वालों के नाम से बैंक अकाउंट खुलवाकर उसमें ठगी का पैसा जमा कराया था। एक कंपनी ने इस तरह से करीब 12 करोड़ की ठगी की हैै।

Hindi News / Indore / एडवाइजरी कंपनी का फर्जीवाड़ा, दोगुना फायदे का लालच देकर ठगे 10 लाख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.