इंदौर

असली बोतल में नकली शराब इंदौर में भी छह लोगों की मौत

जहरीली शराब: पहले पुलिस और आबकारी विभाग ने दबाया था मामला

इंदौरJul 31, 2021 / 09:49 am

Hitendra Sharma

इंदौर. शहर के दो बार में शराब पीने से पांच युवकों की मौत से सनसनी फैल गई है। पुलिस और आबकारी विभाग ने तो पहले मामला दबा दिया था, लेकिन शुक्रवार को जब एक व्यक्ति और बीमार हुआ तो जिम्मेदार सक्रिय हुए। खुलासा हुआ कि बार संचालकों ने ज्यादा कमाई के लिए अवैध रूप से सस्ती शराब खरीद ली थी। इसके बाद असली ब्रांड के नाम से इस जहरीली शराब को बेच दिया। इसी के सेवन से पांच की मौत हो गई। तीन अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने अब बार संचालक व अन्य पर रासुका के प्रस्ताव तैयार किए हैं, विसरा रिपोर्ट मिलते ही केस भी दर्ज हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः जेल की बिल्डिंग गिरी 22 कैदी घायल 8 की हालत नाजुक

हरियाणा से आयुर्वेदिक दवा बेचने आए विशंभर की भी शराब पीने से मौत हो गई है। पता नहीं चला है कि उसने शराब कहां से खरीदी थी। इसी ब्रांड की शराब पीने से खंडवा में भी दो की मौत की बात सामने आ चुकी है।

एक-एक कर होती गई मौत
23 जुलाई को एरोड्रम इलाके के पैराडाइज बार में सागर पाटिल और शिशिर तिवारी उर्फ छोटू शराब पीने गए थे। बाद में पांच दोस्त और शामिल हो गए। 24 को सांगर की मौत हो गई। अगले दिन शिशिर फिर अभिषेक की मौत हो गई। रिंकू अस्पताल में है। बाणगंगा चौराहे के पास स्थित सपना बार में शराब पीने वाले सचिन गुप्ता फिर शिवनंदन रावत की मौत हुई तो पता चला कि उसने भी 26 जुलाई को सपना बार में शराब पी थी।

ये भी पढ़ेंः भाजपा नेता पुत्र की जनता ने पिटाई कर निकाला जुलूस

200 रुपए बचाने के लिए खरीदी नकली शराब
एसपी महेशचंद्र जैन ने दावा किया कि दोनों बार में एक बोतल पर 200 रुपए बचाने बाहर से अवैध शराब खरीदी गई आशंका है कि अवैध रूप से शराब बनाकर बॉटलिंग की जा रही है।

तीन आरोपियों को दबोचा
खरगोन के सनावद क्षेत्र के ग्राम ढकलगांव के दो युवकों की मौत नकली शराब पीने से हुई थी। मोरघड़ी जिला खंडवा निवासी कालका प्रसाद देवदीन, सनावद निवासी रोहित दुलीचंद प्रजापति और लक्की उर्फ गोरव चंद्रशेखर नकली शराब खपाते थे। ठिकानों से तीन लाख की शराब व सामग्री बरामद की गई है।

ये भी पढ़ेंः स्मैक के एक कश ने स्टेट लेबल खिलाड़ी को कर दिया बरबाद

7 लाख की अवैध शराब जब्त
आबकारी विभाग की टीम ने इंदौर में खातीवाल टैंक की बिल्डिंग में रहने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके घर से करीब 7 लाख की अवैध शराब जब्त की है। आरोपी हेमंत शर्मा एजेंटों के जरिए शराब सप्लाय करता था। जब्त शराब में संदिग्ध ब्रांड की बोतल भी है। नकली की आशंका में लेब से जांच कराई जा रही है।

 

Hindi News / Indore / असली बोतल में नकली शराब इंदौर में भी छह लोगों की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.