scriptबाजार का असली घी खाते हैं तो हो जाएं सावधान, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे जानलेवा नकली घी? | fake ghee factory caught indore food department arrested manufacturor | Patrika News
इंदौर

बाजार का असली घी खाते हैं तो हो जाएं सावधान, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे जानलेवा नकली घी?

ब्रांड के नाम पर जानलेवा नकली घी तो नहीं खाते आप?

इंदौरSep 26, 2020 / 04:46 pm

Faiz

news

बाजार का असली घी खाते हैं तो हो जाएं सावधान, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे जानलेवा नकली घी?

इंदौर/ अकसर लोग अपने भोजन में तेल के बजाय सेहत का ध्यान रखते हुए घी का सेवन करते हैं। खासतौर पर घी की बात करें, तो अकसर लोग उसी कंपनी का घी खरीदते हैं, जो विश्वस्नीय हो, फिर अधिकतर लोग उसकी क्वालिटी पर विश्वास के चलते ज्यादा कीमत पर ध्यान नहीं देते। लोगों की इसी विश्वसनीयता का फायदा उठाकर प्रेदश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बड़ी कंपनियों के नाम पर नकली घी बनाने के गोरख धंधे का भांडा हुआ।

 

पढ़ें ये खास खबर- देश के बड़े शहरों के लिये फिर से फ्लाइट शुरू करने जा रही है एयर इंडिया, देखें लिस्ट


इन कंपनियों के नाम पर चल रहा था नकली घी का धंधा

क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को शहर के खजराना इलाके में नकली घी बनाने के कारखाने पर छापा मारा। यहां बन रहे सामान को देखकर छापामारी करने वाली टीम भी हैरान रह गई। पुलिस ने नकली घी बनाकर बाजार में कम दामों में बैचने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि, आरोपी इंदौर, उज्जैन और भोपाल समेत अन्य कई जिलों में ये नकली घी खपाता था। ये डालडा में सनफ्लावर तेल में सुगंधित केमिकल मिलाकर अमूल, सांची, नोवा जैसे कई ब्रांडेड नाम की पैकिंग कर कंपनी से आधे दामों पर बाजार में सप्लाई करता था, ज्यादा मार्जिन देखकर व्यापारी भी ये घी खरीद रहे थे।

 

पढ़ें ये खास खबर- उपचुनाव : कोविड पेशेंट इलाज कराते हुए भी कर सकेंगे मतदान, मानना होंगे ये नियम


सामान जब्त कर कारखान सील

हालांकि, ग्राहकों को बाजार में ये नकली घी उसी दाम में मिलता है, जिस दाम में असली मिलता है। पुलिस टीम ने मौके से स्टॉक रजिस्टर, 500 लीटर से अधिक नकली घी, डालडा, सनफ्लावर ऑयल, केमिकल, एसेंस, एयरटाइट पैकिंग करने का सामान जैसे सिल्वर पन्नी, पैकिंग मशीन, इलेक्ट्रिक तौल मशीन, रैपर, डिब्बे, अमूल, सांची और नोवा कंपनी के नकली बैंचमार्क सील और स्टीकर बरामद किये हैं। फिलहाल, टीम ने कारखाने को सील कर दिया है।

 

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

news

बता दें कि, क्राइम ब्रांच काे मिली जानकारी में पता चला कि, शहर के खजराना में एक कारखाने में असली के नाम पर नकली घी बनाकर बाजार में खपाया जा रहा है। आरोपियों द्वारा इतनी सफाई से ब्रांडेड कंपनियों के रैपर और पैकेट बनाते थे कि, खुद कंपनी के लिए भी उसे पकड़ पाना संभव नहीं था। इलयास कॉलोनी के बताए पते पर टीम पहुंची ताे यहां अशरफ पिता शमशेर अली को भगाेने में नकली घी बनाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी किराये के मकान में नकली घी का कारखाना चला रहा है।

 

पढ़ें ये खास खबर- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की व्यवस्था में हुआ बड़ा बदलाव, जान लें ये नियम


ज्यादा मार्जिन देकर बाजार में बेचता था आरोपी

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, वो इस मकान पर करीब 2 साल से नकली घी बना रहा था। इसके लिए वो वनस्पति डालडा को सनफ्लावर तेल के साथ मिलाकर बड़े तबेले में गर्म करता है और उसमें घी की सुगंध वाला केमिकल मिला देता था। पैकिंग के लिए स्थानीय प्रिंटिंग प्रेस पर सांची और अमूल के खाली कार्टून पैकेट छपवा लेता है। उसके बाद सांची और अमूल कंपनी की तरह एयर टाइट पैकिंग कर डिब्बों पर सील लगा देता है। इसके अलावा वह नकली बारकोड का इस्तेमाल भी करता है। आरोपी ने बताया कि, वो नकली घी के पैकेट असली से आधे दामों पर दुकानदारों को सप्लाई करता था। हालांकि, दुकानदार इसे ग्राहकों को असली के दामों पर ही बेचते थे।

Hindi News / Indore / बाजार का असली घी खाते हैं तो हो जाएं सावधान, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे जानलेवा नकली घी?

ट्रेंडिंग वीडियो