इंदौर

जज्बा : भद्दे कमेंट्स कर छूते हुए भागा मनचला, बहादुर युवती ने रिक्शा से पीछा कर धरदबोचा

आरोपित ने रास्ते पर उसका पीछा शुरू कर दिया। उसने सिरफिरा समझकर आरोपित की इस हरकत को नजरअंदाज कर दिया।

इंदौरJul 29, 2019 / 01:33 pm

हुसैन अली

जज्बा : भद्दे कमेंट्स कर छूते हुए भागा मनचला, बहादुर युवती ने रिक्शा से पीछा कर धरदबोचा

इंदौर. विजय नगर क्षेत्र में एक युवती के साथ बदमाश ने भद्दे कमेंट़्स कर अश्लील हरकत की। वह उसे छूकर कर वहां से भागा, लेकिन युवती वे ऑटो रिक्शा से उसका पीछा किया और धरदबोचा।
पुलिस के अनुसार युवती की शिकायत पर हृदयेश वर्मा निवासी मालवीय नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से महू की रहने वाली है। वह बस से उतरकर विजय नगर चौराहा के पास रेडिसन वाली सर्विस रोड से पैदल जा रही थी, तब बाइक सवार युवक उसके पास से निकला। आरोपित ने रास्ते पर उसका पीछा शुरू कर दिया।
must read : प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी बीवी, पति ने दो बच्चों को भी उसे सौंपा और कर ली खुदकुशी

उसने सिरफिरा समझकर आरोपित की इस हरकत को नजरअंदाज कर दिया। कुछ दूर चलने के बाद अचानक से पास आया और हाथ लगाकर गंदे कमेंट्स करने लगा। छात्रा ने उसे फटकार तो बाइक लेकर भाग निकला। आरोपित काफी तेजी से वहां से भागा। युवती ने पास ही में खड़े हुए ऑटो रिक्शा ड्राइवर को घटना के बारे में बताया और उसके साथ मिलकर बदमाश का पीछा किया।
must read : खेलते-खेलते कम्प्रेशर के सामने आया छह साल का बच्चा, तेजी से मुंह में गई हवा, दर्दनाक मौत

एडवाइजरी कंपनी में काम करता है युवक

छात्रा ने डायल 100 पर भी शिकायत की। कुछ दूरी पर जाकर उसने बदमाश को पकड़ लिया, लेकिन थाने लाते समय रास्ते से वह भाग गया। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर छेड़छाड़ का केस दर्ज किया। उसने युवक व बाइक की जानकारी पुलिस को दी थी। इस आधार पर हृदयेश वर्मा (24) निवासी स्कीम 74 को पकड़ा गया। युवती ने देखते ही उसे पहचान लिया। वह एक एडवाइजरी कंपनी में काम करता है। सोमवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी।

Hindi News / Indore / जज्बा : भद्दे कमेंट्स कर छूते हुए भागा मनचला, बहादुर युवती ने रिक्शा से पीछा कर धरदबोचा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.