पेट्रोल-डीजल पर सबसे अधिक टैक्स लेने वालों में मध्यप्रदेश शीर्ष पर है। यहां पेट्रोल पर प्रति लीटर 29.20 रुपयेऔर डीजल पर 23.60 रुपये टैक्स लिया जाता है। बता दें कि सामान्य विनों में प्रदेश में हर दिन 2.70 करोड़ लीटर पेट्रोल और 3.30 करोड़ लीटर डीजल की। बिक्री होती थी। अब कोरोना कर्फ्यू के कारण इसकी ब्रिक्री में भी काफी कमी आई है।
इंदौर पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन के विकास गुप्ता के मुताबिक मप्र में पेट्रोल के बेसिक प्राइस पर 33% वैट, 1प्रतिशत एंट्री टैक्स और 14.50 एंट्री टैक्स और 3 रुपये लीटर सेस लगता है।
मध्यप्रदेश पेट्रोल डीजल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पारस जैन के मुताबिक इंदौर में हर दिन करीब 6 लाख लीटर पेट्रोल की खपत है।पिछले 30 दिनों में महज 60 लाख लीटर पेट्रोल की बिक्री दर्ज की गई। इसी तरह इंदौर और आसपास के पम्प से करीब 15 लाख लीटर डीजल प्रतिदिन बिकता है। लेकिन कोरोना के चलते 30 दिनों में 2.25 करोड़ लीटर तक ही बिका है।