bell-icon-header
इंदौर

त्यौहार पर बड़ी राहत, सस्ता हुआ तेल, उत्पादन बढ़ने से घट गए दाम

Edible oil is cheap in MP रक्षाबंधन के साथ शुरु हो रहे त्यौहारी सीजन के पहले उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर आई है।

इंदौरAug 13, 2024 / 09:42 pm

deepak deewan

Edible oil is cheap in MP Soybean oil price palm oil price peanut oil price

Edible oil is cheap in MP Soybean oil price palm oil price peanut oil price रक्षाबंधन के साथ शुरु हो रहे त्यौहारी सीजन के पहले उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर आई है। एमपी में खाद्य तेल सस्ते हो गए हैं। करीब चार माह पहले खाद्य तेल के दामों में बड़ी गिरावट हुई थी। इसके बाद से ही तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं जिनमें अब कुछ और कमी आई है। प्रदेश के सबसे बडे इंदौर बाजार में सोया तेल के दाम घट गए हैं। इसे विदेशों से तेल की आपूर्ति और सोयाबीन उत्पादन बढ़ने का असर बताया जा रहा है।
मंगलवार को इंदौर में तेल की कीमतों में खासी कमी आई। सोयाबीन तेल के भाव घटकर 935 रुपए प्रति दस किलो पर आ गए। इधर पाम और मूंगफली तेल के दाम भी कम हुए। पाम तेल 973 रुपए और मूंगफली तेल 1530 से 1550 प्रति दस किलो बिका। मुंबई तेल की कीमत 1540 रुपए रही।
यह भी पढ़ें : एमपी में उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात, बिजली बिल में मिली 311 करोड़ की छूट

बाजार में तेल के भाव में नरमी की अनेक वजहें बताई जा रहीं हैं। इंदौर के खाद्य तेल कारोबारियों के अनुसार तेलों का आयात बढ़ रहा है, आपूर्ति भी बढ़ी है। अमेरिका, चीन, अर्जेंटीना सहित कई देशों में सोयाबीन का उत्पादन बढ़ गया है। विदेशों में तेल के दाम में आई नरमी का असर देश और इंदौर के बाजार पर भी पडा है। सोयाबीन तेल, पाम तेल और मूंगफली तेल के दामों में गिरावट हुई वहीं सोया तेल की लेवाली भी कमजोर रही।
यह भी पढ़ें : कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल को क्यों नहीं मिले बड़े जिले, ट्वीट ने मचाई हलचल

बाजार विशेषज्ञों ने बताया कि यूएसडीए रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं होने से सीबाट सोया तेल में लेवाल पीछे हट रहे हैं। इसके अलावा केएलसीई और सोयाबीन भी कमजोर दिख रहा। इंदौर के बाजार पर इसका असर नजर आया। सोया तेल में पर्याप्त लेवाली नहीं रही।
यह भी पढ़ें : Breaking – एमपी में बड़ा रेल हादसा, बेपटरी हुई रानी कमलापति सहरसा स्पेशल ट्रेन

कब तक रहेगी नरमी
एमपी में फिलहाल सोया तेल के भाव नरम बने रहने का अनुमान है। बताते हैं कि सीबाट और अर्जेंटीना एफओबी में गिरावट की वजह से अभी सोयाबीन तेल सस्ता बना रहेगा।सोया तेल के रेट अब देश—प्रदेश में मानसून की प्रगति पर निर्भर रहेंगे।
यह भी पढ़ें : मां के बिना नहीं जी सके प्रेमनारायण, अंतिम विदाई की पूजा कर दुखी बेटे ने भी दम तोड़ा

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / त्यौहार पर बड़ी राहत, सस्ता हुआ तेल, उत्पादन बढ़ने से घट गए दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.