इंदौर

ED investigation: गेमिंग ट्रेडिंग से करोड़ों कमाए, दुबई में खोला कॉल सेंटर

ED investigation: लसूड़िया इलाके में एक घर से पिस्टल मिली, जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की। इसी घर से अफसरों को 98 लाख रुपए, 45 हजार की विदेशी मुद्रा और 54 लाख रुपए कीमत की चांदी की दो सिल्लियां मिली।

इंदौरDec 22, 2024 / 08:47 am

Avantika Pandey

ED investigation : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में शहर में दो अलग-अलग मामलों में कई जगह सर्चिंग की और कई दस्तावेज व सामान जब्त किए। लेकिन आधिकारिक रूप से ईडी अफसरों ने खुलासा नहीं किया। अब लसूड़िया थाने में दर्ज एक एफआइआर से पता चला है कि पहली कार्रवाई में कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के ठिकानों के साथ ही करीब 12 से ज्यादा जगहों पर सर्चिंग की गई। इसमें लसूड़िया इलाके में एक घर से पिस्टल मिली, जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की। इसी घर से अफसरों को 98 लाख रुपए, 45 हजार की विदेशी मुद्रा और 54 लाख रुपए कीमत की चांदी की दो सिल्लियां मिली।
इसे फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के तहत जब्त किया। यह सर्चिंग फॉरेक्स और ऑनलाइन गेमिंग को लेकर की गई। यह भी जानकारी सामने आई कि इसके लिए दुबई में कॉल सेंटर भी खोला गया था।
ये भी पढें – 1 हजार किलोमीटर का सफर कर जूनागढ़ से आये एशियाई शेर

दुबई यात्रा जांच का आधार

ईडी की जांच(ED investigation) का मुख्य आधार कई कारोबारियों की लगातार विदेश यात्रा, खासकर दुबई की यात्रा करने से जुड़ा है। जांच के दौरान ईडी को पता चला है कि एल्गो सॉफ्टवेयर के जरिए फॉरेक्स और गेमिंग ट्रेडिंग कर कारोबारियों ने करोड़ों रुपए कमाए। कुछ लोगों ने दुबई में इसके लिए बाकायदा कॉल सेंटर और ऑफिस तक खोले। बता दें, इसी मामले में ईडी ने एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता गोलू को दुबई जाने से रोका था।
ईडी ने दो दिन तक कई जगहों पर सर्चिंग की है। करोड़ों रुपए की नकदी और जेवर मिलनेे की आशंका है। इसके अलावा करोड़ों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी ईडी लेकर गई। यह प्रॉपर्टी कुछ ही समय पहले खरीदी गई है। कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के ठिकानों पर भी सर्चिंग की गई थी, लेकिन इस कार्रवाई में ईडी ने अब तक कुछ भी जानकारी नहीं दी है। ईडी ने पलासिया में चिन्नू नामक व्यक्ति, लसूड़िया में तरुण श्रीवास्तव के ठिकानों के साथ ही भंवरकुआं और बड़ा गणपति में भी कई जगह जांच की। बताया जा रहा है कि जिनके यहां सर्चिंग हुई, उनमें से अधिकांश क्रिकेट का सट्टा, डिब्बा कारोबार व अन्य सट्टे के कारोबार से जुड़े हैं। कई लोग बाद में प्रॉपर्टी कारोबार से भी जुड़े। ईडी को सभी ठिकानों से संदिग्ध लेन-देन की जानकारी भी मिली है।

Hindi News / Indore / ED investigation: गेमिंग ट्रेडिंग से करोड़ों कमाए, दुबई में खोला कॉल सेंटर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.