scriptवाहन चलाने वाले सावधान! एक गलती और मोपेड चालक के टूट गए पैर, रोंगटे खड़े कर देगी घटना | Drivers beware 1 mistake and moped driver legs break see shocking CCTV | Patrika News
इंदौर

वाहन चलाने वाले सावधान! एक गलती और मोपेड चालक के टूट गए पैर, रोंगटे खड़े कर देगी घटना

रिवर्स लेते समय कार की चपेट में आए एक्टिवा सवार युवक के दोनों पैर टूटे, हैरान कर देने वाली घटना CCTV में कैद।

इंदौरMay 27, 2023 / 10:44 pm

Faiz

News

वाहन चलाने वाले सावधान! एक गलती और मोपेड चालक के टूट गए पैर, रोंगटे खड़े कर देगी घटना

ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लगातार सड़क सुरक्षा अभियानों के बावजूद मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम ये है कि, प्रदेश में रोजाना सैकड़ों लोग सड़क हादसों का शिकार होकर घायल हो रहे हैं तो वहीं, दर्जनों अपनी जान गवा रहे हैं। प्रशासन की तमाम जागरूकता अभियानों के बावजूद सड़कों पर लोगों की लापरवाही के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सड़क पर ताजा गंभीर लापरवाही सूबे के आर्थिक शहर इंदौर से सामने आई है। यहां एक कार चालक की लापरवाही ने सड़क पर चल रहे मोपेड चालक को दोनों पैरों से अपाहिज बना दिया है।

दरअसल, इंदौर के परदेशीपुरा थाना इलाके में लापरवाही पूर्वक कार रिवर्स करते समय एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पीछे से गुजर रहे एक एक्टिवा सवार युवक को अचानक से रिवर्स हुई कार ने अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि, हादसे के शिकार एक्टिवा सवार के दोनों पैर टूट गए हैं। आनन फानन में इलाके के लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

 

यह भी पढ़ें- सिरफिरे ने शादीशुदा महिला को चाकू से गोदा, फिर पति पर फेंका बम, खुद भी हुआ घायल, VIDEO


सामने आया हैरान कर देने वाला CCTV

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lax30

बताया जा रहा है कि, ये घटना शुक्रवार शाम की है। लेकिन, इसका एक सीसीटीवी फुटैज शनिवार को सामने आया है। फुटेज में साफ तौर पर नजर रहा है कि, सड़क से गुजर रहे एक्टिवा सवार के सामने अचानक से रिवर्स में कार आ गई, जिसने पलक झपकते ही चपेट में लेकर सड़क के दूसरे छोर तक उसे घसीट दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी नंबर के आधार पर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

 

यह भी पढ़ें- इस अस्पताल में हैं भूतों का साया! रात होते ही आने लगती हैं दर्द भरी आवाजें


घर जाते समय एक्टिवा चालक के साथ हादसा

ये हैरान कर देने वाली घटना शहर के परदेशीपुरा थाना इलाके के सुगनी देवी ग्राउंड के पास की है। जहां एक्टिवा पर सवार होकर रोशन यादव अपने घर की ओर जा था। इसी दौरान एक घर से ड्राइवर द्वारा जब गाड़ी रिवर्स में निकाली गई, उस दौरान वहां से गुजर रहे एक्टिवा सवार को कार ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक्टिवा सवार रोशन यादव के दोनों पैर फैक्चर हो गए। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, घटना के बाद से कार चालक मौके से फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

//?feature=oembed

Hindi News / Indore / वाहन चलाने वाले सावधान! एक गलती और मोपेड चालक के टूट गए पैर, रोंगटे खड़े कर देगी घटना

ट्रेंडिंग वीडियो