दरअसल, इंदौर के परदेशीपुरा थाना इलाके में लापरवाही पूर्वक कार रिवर्स करते समय एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पीछे से गुजर रहे एक एक्टिवा सवार युवक को अचानक से रिवर्स हुई कार ने अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि, हादसे के शिकार एक्टिवा सवार के दोनों पैर टूट गए हैं। आनन फानन में इलाके के लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- सिरफिरे ने शादीशुदा महिला को चाकू से गोदा, फिर पति पर फेंका बम, खुद भी हुआ घायल, VIDEO
सामने आया हैरान कर देने वाला CCTV
बताया जा रहा है कि, ये घटना शुक्रवार शाम की है। लेकिन, इसका एक सीसीटीवी फुटैज शनिवार को सामने आया है। फुटेज में साफ तौर पर नजर रहा है कि, सड़क से गुजर रहे एक्टिवा सवार के सामने अचानक से रिवर्स में कार आ गई, जिसने पलक झपकते ही चपेट में लेकर सड़क के दूसरे छोर तक उसे घसीट दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी नंबर के आधार पर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें- इस अस्पताल में हैं भूतों का साया! रात होते ही आने लगती हैं दर्द भरी आवाजें
घर जाते समय एक्टिवा चालक के साथ हादसा
ये हैरान कर देने वाली घटना शहर के परदेशीपुरा थाना इलाके के सुगनी देवी ग्राउंड के पास की है। जहां एक्टिवा पर सवार होकर रोशन यादव अपने घर की ओर जा था। इसी दौरान एक घर से ड्राइवर द्वारा जब गाड़ी रिवर्स में निकाली गई, उस दौरान वहां से गुजर रहे एक्टिवा सवार को कार ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक्टिवा सवार रोशन यादव के दोनों पैर फैक्चर हो गए। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, घटना के बाद से कार चालक मौके से फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।