scriptDream Girl के बाद अब Dream Girl 2 गुदगुदाने को तैयार, 25 अगस्त को होगी रिलीज | Dream Girl 2 Promotion Trailer and Releasing date actor ayushman khurana and actress Ananya Pandey in Indore MP | Patrika News
इंदौर

Dream Girl के बाद अब Dream Girl 2 गुदगुदाने को तैयार, 25 अगस्त को होगी रिलीज

यानी आपने ड्रीम गर्ल मूवी के पहले पार्ट में पूजा को सिर्फ सुना होगा। लेकिन अब ड्रीम गर्ल 2 में पूजा आपको दिखाई भी देगी। फिल्म के प्रमोशन के लिए आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे इंदौर पहुंचे। यहां मिराज सिनेमा में प्रमोशन ईव का आयोजन किया गया। इस दौरान फिल्म के दोनों कलाकारों ने मीडिया से बातचीत की… जानें Releasing Date…

इंदौरAug 18, 2023 / 03:22 pm

Sanjana Kumar

dream_girl_two_promotion_event_in_indore_mp.jpg

इन दिनों फिल्मों की थिएटर पर वापसी ने धूम मचा रखी है। हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्में गदर और ओह माय गॉड रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही हैं। इसी बीच आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म ड्रीम गर्ल-2 भी 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है। आपको बता दें कि इसके पहले भाग में लोगों ने आयुष्मान को पूजा की आवाज निकालते हुए देखकर उनकी खूब तारीफ की थी। अब इसका दूसरा पार्ट रिलीजिंग के लिए तैयार है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना पूजा के किरदार में नजर भी आएंगे। यानी आपने ड्रीम गर्ल मूवी के पहले पार्ट में पूजा को सिर्फ सुना होगा। लेकिन अब ड्रीम गर्ल 2 में पूजा आपको दिखाई भी देगी। फिल्म के प्रमोशन के लिए आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे इंदौर पहुंचे। यहां मिराज सिनेमा में प्रमोशन ईव का आयोजन किया गया। इस दौरान फिल्म के दोनों कलाकारों ने मीडिया से बातचीत की…

जानें क्या बोले आयुष्मान

– एक्टर आयुष्मान खुराना ने कहा कि ड्रीम गर्ल के पहले हिस्से में मैंने सिर्फ पूजा की आवाज निकाली थी, जो मेरे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं था। – आयुष्मान ने कहा ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने रेडियो में नौकरी की है और ऐसे प्रैंक करता रहता था।

– आयुष्मान का कहना है कि यह फिल्म थोड़ी चैलेंजिंग रही, क्योंकि इसमें उन्होंने 60 प्रतिशत किरदार पूजा का निभाया है।

– पूजा बनने के लिए घाघरा पहनना, मेकअप करना और दिन में दो-तीन बार दाढ़ी बनाना। हालांकि, इस फिल्म में काम करने के बाद मुझे पता चला कि औरत बनना मुश्किल है, लेकिन औरत होना और भी ज्यादा मुश्किल।

– आयुष्मान ने कहा कि बॉलीवुड में पहले भी कई पुरुष कलाकारों ने महिलाओं के किरदार निभाए हैं।

– उन्हें चाची 420 में कमल हसन का किरदार काफी पसंद आया था।

– इसके बाद गोविंदा, रितेश देशमुख और कई कलाकारों ने महिलाओं के किरदार किए हैं।

– लेकिन करीब 20 वर्षों से ऐसा किरदार किसी ने बड़ी स्क्रीन पर प्रस्तुत नहीं किया है। इसलिए यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आने वाली है। – इस फिल्म में कॉमेडी किंग परेश रावल, सीमा पाहवा और राजपाल यादव भी जुड़े हैं।

Hindi News / Indore / Dream Girl के बाद अब Dream Girl 2 गुदगुदाने को तैयार, 25 अगस्त को होगी रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो