जानें क्या बोले आयुष्मान
– एक्टर आयुष्मान खुराना ने कहा कि ड्रीम गर्ल के पहले हिस्से में मैंने सिर्फ पूजा की आवाज निकाली थी, जो मेरे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं था। – आयुष्मान ने कहा ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने रेडियो में नौकरी की है और ऐसे प्रैंक करता रहता था।
– आयुष्मान का कहना है कि यह फिल्म थोड़ी चैलेंजिंग रही, क्योंकि इसमें उन्होंने 60 प्रतिशत किरदार पूजा का निभाया है।
– पूजा बनने के लिए घाघरा पहनना, मेकअप करना और दिन में दो-तीन बार दाढ़ी बनाना। हालांकि, इस फिल्म में काम करने के बाद मुझे पता चला कि औरत बनना मुश्किल है, लेकिन औरत होना और भी ज्यादा मुश्किल।
– आयुष्मान ने कहा कि बॉलीवुड में पहले भी कई पुरुष कलाकारों ने महिलाओं के किरदार निभाए हैं।
– उन्हें चाची 420 में कमल हसन का किरदार काफी पसंद आया था।
– इसके बाद गोविंदा, रितेश देशमुख और कई कलाकारों ने महिलाओं के किरदार किए हैं।
– लेकिन करीब 20 वर्षों से ऐसा किरदार किसी ने बड़ी स्क्रीन पर प्रस्तुत नहीं किया है। इसलिए यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आने वाली है। – इस फिल्म में कॉमेडी किंग परेश रावल, सीमा पाहवा और राजपाल यादव भी जुड़े हैं।