इंदौर

Heritage Train Booking: फिर शुरू हुई हेरिटेज ट्रेन, अब बारिश में लीजिए सुंदर नजारों का लुत्फ

heritage train ticket price- आइआरसीटी से शुरू हुई हेरिटेज ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग…। अब बारिश में भी लीजिए सुंदर वादियां का लुत्फ…।

इंदौरJul 08, 2022 / 11:06 am

Manish Gite

डॉ. आंबेडकर नगर(महू)। तीन माह बाद शुरू हो रही हेरिटेज ट्रेन को लेकर पर्यटकों में अलग ही ₹ेज है। रविवार से शुरू हो रही ट्रेन के लिए रात 12 बजते की बुकिंग शुरू हो गई है। इधर रेलवे ने भी तैयारी पूरी कर ली है। दो दिन पहले हेरिटेज ट्रेन की पॉवरकार मेंटनेंस होकर वापस महू स्टेशन आ चुकी है। इसके साथ ही पातालपानी, टांट्या भील, व्यू पाइंट, कालाकुंड स्टेशन को बेहतर कर दिया गया है। कुल मिलाकर पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य से दो-चार कराने के लिए हेरिटेज ट्रैक और ट्रेन दोनों की तैयार है। ट्रेन रविवार सुबह 11.05 बजे महू से कालाकुंड के लिए रवाना होगी।

 

यह भी पढ़ेंः Train booking: बारिश की फुहारों में करें हेरिटेज ट्रेन का सफर, पर्यटकों की है पहली पसंद

प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटक स्थल पातालपानीए टांट्या भीलए प्राचीन हनुमान मंदिरए पिकनिक स्पॉट कालाकुंड के बीच चलने वाली इस ट्रेन (heritage train) को गर्मी आते ही 27 मार्च को बंद कर दिया था। लेकिन अब बारिश का सीजन आते ही ट्रेन का दोबारा संचालन शुरू किया जा रहा है।

 

डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया कि हेरिटेज के रैक में दो विस्टाडोम और तीन सेकंड क्लास के कोच रहेंगे। किराया, टाइमटेबल, स्टापेज सभी पहले की तरह ही रहेंगे। विस्टाडोम के एक कोच में 60 सीटे है। दो कोच में 120 सीटेर रहेगी। जिसका एक ओर का किराया 265 रुपए रहेगा। इसी तरह नॉन एसी चयर कार के तीन कोच रहेंगे। जिनका जिनमें दो कोच में 64.64 सीटे और एक कोच में 24 सीटे है। इसका किराया 20 रुपए प्रति सवारी होगा।

 

पारदर्शी कोच है आकर्षण का केंद्र

हेरिटेज ट्रेन में पर्यटकों के सफर को बेहतर और आरामदायक बनाने के लिए एसी विस्टाडोम लगाएं है। इन कोच में बड़े साईज के विंडो ग्लासए ट्रेलिंग विंडो. स्नैक्स टेबल और साइड पेंट्री है। पर्यटकों की सुविधा के लिए कोच में स्वच्छ टायलेट का निर्माण भी किया है। कोच की बाहरी भाग को आकर्षक पीवीसी शीट से डेकोरेट किया है। अधिक किराया होने से रेलवे को राजस्व भी बेहतर मिल रहा है।

 

2018 में शुरू हुआ था संचालन

प्रदेश की इस पहली हेरिटेज ट्रेन का संचालन 25 दिसंबर 2018 को शुरू हुआ था। कुछ माह में ही इस ट्रेन ने प्रदेश सहित देशभर में अपनी पहचान बना ली थी। कोरोना काल के चलते अप्रैल 2020 में इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया था। 4 अगस्त 2021 को ट्रेन में कई बदलाव कर दोबारा संचालन शुरू किया था। गर्मी का मौसम आते ही मार्च में इसे बंद कर दिया था। अब दोबारा ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ेंः महू के बाद पर्यटकों के लिए ग्वालियर में चलेगी हेरिटेज ट्रेन, यह है योजना

Hindi News / Indore / Heritage Train Booking: फिर शुरू हुई हेरिटेज ट्रेन, अब बारिश में लीजिए सुंदर नजारों का लुत्फ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.