ये भी पढें – खुशखबरी, नए साल पर तीन राज्यों से जुड़ेगा एमपी, सफर होगा आसान एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया, सोमवार को पीड़ित व्यक्ति ने सेक्सटॉर्शन की शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को उन्हें फोन पर मैसेज आया, जिसमें किसी युवती ने ‘हेलो’ लिखा था। कुछ देर चली चैटिंग के बाद अनजान युवती ने दोस्ती की बात कही। व्यक्ति ने दोस्ती की अनुमति दी तो बात वीडियो कॉल तक पहुंच गई।
पीड़ित ने अनजान नंबर से वीडियो कॉल उठाया तो पता चला कि उसमें न्यूड युवती दिखाई दी। इसके बाद युवती ने उक्त वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर खाता नंबर भेज पैसों की मांग कर दी। फोन कटते ही पीड़ित के पास अनजान ने कॉल कर कहा कि वह यूट्यूबर बात कर रहा है।
वीडियो अपलोड होने से बचाना है तो साढ़े सात हजार भेजो। बाद में पीड़ित के पास फिर अनजान नंबर से कॉल आया। बात करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताया। कहने लगा कि तुहारे खिलाफ युवती शिकायत करने आई है, तुहें जेल जाना होगा। इसलिए पैसा जमा कर दो। परेशान पीड़ित ने शिकायत की है। क्राइम ब्रांच ने जांच कर रही है।