script7 महीने बाद खोली गईं खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां, किसी ने लगाई शादी की गुहार, तो किसी ने नौकरी के लिए दिया धन्यवाद | Donation boxes of Khajrana Ganesh temple were opened after 7 months | Patrika News
इंदौर

7 महीने बाद खोली गईं खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां, किसी ने लगाई शादी की गुहार, तो किसी ने नौकरी के लिए दिया धन्यवाद

– गुरुवार से शुरू हुई 29 पेटियों के दान की गिनती: 1000 और 500 के पुराने नोट भी निकले- मंदिर की दान पेटियों से सोना-चांदी और नकदी के अलावा कई तरह के पत्र भी मिले- पहले दिन 22.30 लाख रुपए निकले

इंदौरOct 22, 2021 / 11:59 am

Astha Awasthi

ganesh_ji.png

Khajrana Ganesh temple

इंदौर। खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां 7 महीने बाद खोली गईं। हर बार की तरह इस बार भी नोट के अलावा कई रोचक चीजें इनमें से निकल रही हैं। सोने-चांदी के सिक्कों के साथ ही विदेशी मुद्राएं और पुराने नोट भी दान पेटियों से निकल रहे हैं। पेटियों से मन्नत के पत्र भी निकाले गए। पत्रों को पढ़कर गिनती करने वाले कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। करीब 15 पत्र मिले हैं।

इनमें अधिकांश ने गणेश जी से जल्द शादी की प्रार्थना की है। एक पत्र में लिखा था, हे भगवान गणेश! आपने मेरी नौकरी लगाई, इसके लिए मैं 101 बार आपका नाम लिख प्रणाम करता हूं। एक बच्चे ने अपने माता-पिता को स्वस्थ्य रखने की गुहार लगाई। वहीं किराये के मकान से खुद के घर की भी मन्नत पूरी करने की मांग लिखी मिली।

मंदिर की दान पेटियां गुरुवार को खोली गईं। पहले दिन 22 लाख 30 हजार रुपए निकले। पेटियों से सोने-चांदी के सिक्के समेत पुराने नोट निकले। कुल 29 पेटियों में से पहले दिन 6 खोली गईं। अभी 3-4 दिन गिनती और चलेगी। गिनती में 10 से अधिक कर्मचारी लगे हुए हैं। प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है। मंदिर के प्रबंधक प्रकाश दुबे और जीएस मिश्रा ने बताया, इस बार कोरोना के चलते मंदिर बंद रहा ऐसे में पहले की अपेक्षा कम दान मिल सकता है। फरवरी 2021 में पेटियां खोली गई थी जिसमें 65 लाख 13 हजार रुपए आए थे।

पुराने नोट के साथ विदेशी मुद्रा भी

भक्त अब भी पेटियों में चलन से बाहर हुए पुराने नोट डाल रहे हैं। नए नोटों के साथ पुराने नोट मिलने पर गिनती करने वाले कर्मचारी एक-दूसरे का मुंह देखते रह गए। बंद हो चुके 500 के करीब 50 वहीं 1 हजार के 3 नोट निकलने की बात सामने आई है। कनाडा समेत कई देशों की विदेशी मुद्रा मिली है जिसकी संख्या करीब 5 बताई जा रही है।

सोना-चांदी उगल रही पेटियां

खजराना गणेश को भक्त सोने-चांदी की चीजें भेंट करते आए हैं। कुछ दिनों पहले ही 5 चांदी के मुकुट भगवान को अर्पित किए गए थे। वहीं दान पेटियों से भी सोना-चांदी निकल रहा है। गुरुवार को 4 सोने के सिक्कों के साथ 400 ग्राम चांदी की एक प्लेट निकली है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x84zu5s

Hindi News / Indore / 7 महीने बाद खोली गईं खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां, किसी ने लगाई शादी की गुहार, तो किसी ने नौकरी के लिए दिया धन्यवाद

ट्रेंडिंग वीडियो