इसके लिए नागरिक उड्यन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू वर्चुअली डीजी यात्रा का शुभारंभ करेंगे। डीजी यात्रा की मशीने इंस्टाल कर दी गई हैं। फिलहाल, इसके ट्रायल चल रहे हैं। एयरपोर्ट पर डीजी यात्रा की मशीनें इंस्टाल करने का काम तीन महीने से चल रहा है। मशीनों को ऑपरेट करने के लिए ट्रेंड कर्मचारियों की जरूरत है, जिसके चलते पहले से ही कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी की जा रही है। फिलहाल, प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है, अब ये डीजी मशीनें ट्रायल फेस में हैं। रोजाना 300 यात्रियों को इंट्री इसी डीजी मशीन के तहत की जा रही है।
यह भी पढ़ें- उफनती नदी में 50 से ज्यादा गायों को फेंका, 20 की मौत, Video वायरल होने के बाद हुई आरोपियों की पहचान
एयरपोर्ट पर यहां लगी मशीनें
एयरपोर्ट पर तीन स्थानों पर कम्प्यूटरीकृत मशीने लगाई गई है। यह मशीने मेन गेट, सुरक्षा जांच एरिया और बोर्डिग वाले स्थान पर इंस्टाल की गई हैं। हर स्थान पर दो-दो मशीने इंस्टाल की गई हैं, ताकि यात्री आराम से किसी भी मशीन पर चेहरा दिखाकर एयरपोर्ट में एंटर हो सकें।यात्रियों का समय बचेगा
एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों को टर्मिनल में एंट्री से लेकर बोर्डिंग तक कई स्थानों पर दस्तावेज दिखाने पढ़ते हैं। अब डीजी यात्रा की शुरुआत होने से कागजात दिखाने की जरूरत नहीं होगी। डीजी यात्रा का गेट भी अगल रहेगा। यात्री कम समय में बोडिंग कर सकेंगे। डीजी यात्रा की तकनीक फेशियल रिकाग्निशन टेक्नोलाजी (एफआरटी) से काम करती है और मशीनों द्वारा चेहरे की पहचान कर प्रवेश दिया जाता है। यह भी पढ़ें- बड़े इलाके में कब्जा जमा रहे अजगर, एक-दो नहीं 45 गांवों में मची दहशत, हर रास्ते और हर घर से निकल रहे