मुर्गे की शिकायत का ये अजीबो गरीब मामला शहर के पलासिया थाना इलाके का है, जहां पर एक डॉक्टर सुबह की नींद पूरी नहीं होने के कारण पड़ोसी की शिकायत लेकर थाने पर पहुंच गए। डॉक्टर ने पुलिस से कहा कि, वो देर रात को ड्यूटी से लौटते हैं। लेकिन, उनके पड़ोसी के यहां मुर्गे पले हैं, जो तड़के ही बांग देना शुरु कर देते हैं, जिससे उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती।
यह भी पढ़ें- PM आवास में भ्रष्टाचार और लापरवाही, जिला पंचायत ने एक साथ 8 सचिवों को किया सस्पेंड
पड़ोसी के घर में मुर्गे ही नहीं डॉगी भी पले हैं
शहर के सिल्वर एंक्लेव निवासी डॉ.आलोक मोदी की शिकायत पर पड़ोसी वंदना विजयन के खिलाफ पुलिस ने धारा 138 के तहत पब्लिक न्यूसेंस की धारा में प्रकरण दर्ज कर उसे समझाइश के लिए थाने बुलाया। महिला वंदना विजयन ने अपने घर पर सिर्फ मुर्गे ही नहीं पाले हैं, बल्कि चार डॉग पाल रखे हैं। डॉक्टर ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह लेट नाइट हॉस्पिटल से घर लौटते हैं। जैसे तैसे उनकी नींद लगी ही होती है कि, तड़के ही पड़ोसी के घर में पले मुर्गे बांग देना शुरू कर देते हैं।
यह भी पढ़ें- नवजात के शव को मुंह में दबाकर ले जा रहा था कुत्ता, जिसने भी देखा रह गया दंग, VIDEO
पुलिस ने मुर्गा मालिक को दिया सुझाव
मामले को लेकर पलासिया थाना प्रभारी संजय सिंह बैस ने बताया कि, डॉ.आलोक मोदी की शिकायत पर उनकी पड़ोस में रहने वाली वंदना विजयन के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए मुर्गों की मालकिन महिला को बुलाकर समझाइश दी गई है। पुलिस ने महिला को बताया कि, वो रात के समय अपने मुर्गों को पिंजरे में बंद करके रखें। साथ ही, पिंजरे पर एक मोटा सा कपड़ा भी डाल दें, ताकि मुर्गे को पहर की जानकारी न हो और वो बांग न दे। पुलिस ने महिला को चारों डॉग को भी घर के भीतर बांधकर रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि उनसे किसी को परेशानी न हो। आपको बता दें कि, इससे पहले भी कई बार इलाके के लोग महिला के डॉग्स और मुर्गों की शिकायत करने थाने आ चुके हैं, जिसपर पुलिल द्वारा पहले भी महिला को थाने बुलाकर समजाइश दी जा चुकी है।
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो