बोल्ड तस्वीरों का शौक बना जानलेवा
जांच में पता चला है कि सुसाइड करने वाली 11वीं क्लास की छात्रा हिरन्या को बोल्ड तस्वीरें और सेल्फी लेने का शौक था। उसकी एक दूसरे स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से दोस्ती थी और वही दोस्त उसकी अक्सर अपने मोबाइल से तस्वीरें खींचा करती थी। जिनमें हिरन्या के स्मोकिंग करते हुए भी कुछ फोटोज थे। बताया जा रहा है कि घटना से कुछ देने पहले ही हिरन्या की मां ने उसे उस सहेली से दूर रहने की बात कहते हुए डांटा था। जिसके बाद से हिरन्या ने उससे दूरी बना ली थी। हिरन्या के बात बंद करना बंद करने के बाद से ही छात्रा उस पर दबाव बना रही थी और धमकी दी थी कि अगर उससे बातचीत करना शुरु नहीं की तो वो उसकी बोल्ड और स्मोकिंग करती हुई तस्वीरें उसके पिता को भेज देगी। बता दें कि सुसाइड से पहले हिरन्या ने अपने पिता को स्मोकिंग वाली तस्वीरों को लेकर बताया था लेकिन वो पूरी बात नहीं बता पाई थी। पुलिस ने मृतका और उसे ब्लैकमेल करने वाली सहेली व एक अन्य दोस्त के मोबाइल जब्त कर जांच के लिए भेजे हैं पुलिस का कहना है कि मोबाइल की जांच के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
फोटो ने खोला राज, शादीशुदा बेटी को पिता ने आशिक को बेचा
फांसी लगाकर किया था सुसाइड
बता दें कि 15 मई को इंदौर के राजेन्द्र नगर इलाके की सिलिकॉन सिटी में रहने वाली डॉ. केशव लोनखेडे की 18 साल की बेटी हिरन्या ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। घटना के वक्त छात्रा के पिता और मां घर से बाहर गए थे। 10 साल की छोटी बहन और 4 साल का भाई बिल्डिंग के नीचे खेल रहे थे। शाम को जब माता-पिता वापस आए तो उन्होंने हिरन्या को फंदे पर लटके देखा था। शुरुआती जांच में ये पता चला था कि स्मोकिंग की तस्वीरें वायरल करने की धमकी से परेशान होकर हिरन्या ने सुसाइड किया है।