इंदौर

सूरत, जोधपुर और प्रयागराज के लिए सीधी उड़ानें कल से

विंटर शेड्यूल में तीन और शहरों से हवाई मार्ग से सीधा जुड़ जाएगा प्रदेश

इंदौरOct 30, 2021 / 02:08 pm

Hitendra Sharma

इंदौर. रविवार से लागू हो रहे विंटर शेड्यूल में इंदौर तीन और शहरों से हवाई मार्ग से सीधा जुड़ जाएगा। निजी एयरलाइंस इंडिगो इन शहरों के लिए उड़ानें शुरू कर रही है। विंटर शेड्यूल में पहली बार महाराष्ट्र के गोंदिया के लिए भी सीधी उड़ान प्रस्तावित है।

गुजरात के सूरत, यूपी के प्रयागराज के लिए 31 अक्टूबर से सीधी उड़ान की घोषणा कर बुकिंग दो सप्ताह पहले शुरू की थी। शेड्यूल के अनुसार इंदौर से मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलूरु, जबलपुर, सूरत, रायपुर, नागपुर, हैदराबाद, जयपुर, चेन्नई, गोंदिया, किसनगढ़, दिल्ली, लखनऊ, बेलगाम, गोवा, कोलकाता पुणे के लिए सीधी उड़ान रहेगी।

Must See: शारजाह के लिए 1 नवंबर से शुरू होने वाली फ्लाइट की स्थगित

https://www.dailymotion.com/embed/video/kEShITVMM4dLR6xkf7F

शारजाह के लिए फ्लाइट स्थगित
दुबई के बाद इंदौर से शारजाह के लिए सीधी उड़ान की घोषणा हवा हवाई साबित हुई। एयर इंडिया ने ऐनवक्त पर फ्लाइट स्थगित कर दी। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन पूरी तैयारी कर चुका था और रैपिड कोविड टेस्ट के लिए लैब में भी सुविधाएं जुटा ली गई थीं। विंटर शेड्यूल में मिल रही नई फ्लाइट के साथ एयर इंडिया की इंदौर से शारजाह की उड़ान से बड़ी उम्मीदें लगाई गईं। इससे दोनों देशों के बीच पर्यटन और व्यापारिक संबंध बढऩे की संभावना जताई जा रही थी।

Must See: सियार को निगलकर आराम फरमा रहा था अजगर, देखकर उड़ गए होश, फिर…

फ्लाइट शुरू होने से तीन दिन पहले एयर इंडिया ने बढ़ा झटका देते हुए इसे स्थगित करने की सूचना भेज दी। मालूम हो, इंदौर से शारजाह और शारजाह से इंदौर के बीच 1 नवंबर से फ्लाइट शुरू होने की घोषणा 8 अक्टूबर को की गई थी। इसके बाद से ही ट्रैवल एजेंट और इस फ्लाइट से जाने की तैयारी कर रहे यात्री टिकट बुक करने पोर्टल पर फ्लाइट लोड होने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि एयर इंडिया से यह फ्लाइट स्थगित होने की सूचना मिली है।

Must See: उपचुनावः भाजपा नेता का वीडियो वायरल, कहा चुनाव जीतने के लिए….

Hindi News / Indore / सूरत, जोधपुर और प्रयागराज के लिए सीधी उड़ानें कल से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.