ये भी पढें – एमपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर, दो दिन बाद कड़ाके की ठंड
सुरक्षा व्यवस्था
जोन-2 डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया, रविवार को सी-21 एस्टेट पर दिलजीत दोसांझ के शो के लिए आयोजकों को अनुमति दे दी गई है। उन्हें(Diljit Dosanjh Concert) निर्देश दिया है कि खुले में शराब सर्व नहीं होने देंगे। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता के निर्देश दिए हैं। आयोजन स्थल पर कैमरे और पीएम सिस्टम लगाए। बैग स्कैनर का भी इस्तेमाल होगा। पुलिस ड्रोन से शो पर नजर रखेगी। शो में 25 हजार लोग शामिल होंगे, जिसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई है। शो में शराब पीकर वाहन चलाकर आएगा या निकलेगा तो पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।समझें पुलिस का डायवर्सन प्लान…
-दोपहर 12 बजे से बसों के रूट में परिवर्तन किया गया है।-रेडिसन की ओर से आने वाली बसें स्टार चौराहे से लेट लेकर एडवांस एकेडमी होते हुए बेस्ट प्राइज से बायपास पर जा सकेंगी।
-इंटरस्टेट बसों को मूसाखेड़ी चौराहा व तीन इमली से पालदा रोड होते हुए हाईवे पर भेजा जाएगा।
-व्हाइट चर्च की ओर से पिपल्याहाना होकर चलने वाली बसों का भी रूट डायवर्ट किया गया है।
-बसें स्कीम नं. 140, अग्रवाल स्कूल चौराहा, बिचौली अंडरब्रीज होकर हाईवे पर आ-जा सकेंगी। हालांकि, बसें रिंग रोड होकर रेडिसन की ओर नहीं जा सकेंगी।
-लवकुश चौराहा, बापट, स्कीम नंबर-136 से आने वाले भारी वाहन (ट्रक, डपर, बस आदि) देवास नाका से मांगलिया, सेंट्रल प्वाइंट होकर बायपास पर प्रवेश कर खंडवा-मुंबई की ओर जा सकेंगे।
-खंडवा-देवगुराड़िया से आने वाले भारी वाहन सीधे बायपास से होकर सेंट्रल पॉइंट मांगलिया से देवास नाका होते हुए बापट एवं लवकुश चौराहे से उज्जैन-धार की ओर जा सकेंगे।