इस दौरान कोर्ट में मौजूद कुछ पक्षकारों ने कहा कि एएसआई टीम की ओर से अबतक उन्हें सर्वे रिपोर्ट की कॉपी नहीं दी गई है। कोर्ट ने इस पर सर्वे टीम पर नाराजगी जताते हुए कहा- आपको स्पष्ट आदेश दिए थे कि सभी पक्षकारों को सर्वे रिपोर्ट की कॉपी देना है, फिर क्या बात है, जो अब तक उन्हें रिपोर्ट भी नहीं दी गई। कोर्ट ने पुरातत्व टीम से कहा- आप तत्काल रिपोर्ट दीजिए।
यह भी पढ़ें- सावन के पहले सोमवार पर बड़ी खबर, भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा पर आई दरार, देखें Video मुस्लिम पक्ष ने मांग समय
वहीं, दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई 2024 को करने जा रही है। इधर, हाईकोर्ट में मुस्लिम पक्ष के वकील सलमान खुर्शीद ने उच्च न्यायालय से मांग की है कि रिपोर्ट बड़ी होने के कारण उसकी स्टडी करने के लिए 4 हफ्ते का समय दिया जाए। इस पर उच्च न्यायालय ने उनसे कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का स्टे हटने के बाद ही आगे की कार्यवाही होगी।
अगली सुनवाई का बेसब्री से इंतजार
हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद एक बार फिर सभी पक्षों के लोगों को अगली सुनवाई का बेसब्री से इंतजार शुरु हो गया है। फिलहाल, सभी की निगाहें अब 30 जुलाई पर जा टिकी हैं। जानकारी आशीष गोयल, हिंदू फ्रेंड फॉर जस्टिस की तरफ से याचिकाकर्ता और शिरिश दुबे एडवोकेट हिंदू पक्ष ने दी है।