इंदौर

DAVV की वेबसाइट हैक कर अपलोड किए अश्लील वीडियो

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पेज को डिसेबल कर साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत..

इंदौरAug 24, 2021 / 06:46 pm

Shailendra Sharma

इंदौर. इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की वेबसाइड को हैक कर लिया गया है। मंगलवार को हैकर्स ने वेबसाइड को हैक कर वेबसाइड पर अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए। जैसे ही यूनिवर्सिटी प्रबंधन को इस बात की जानकारी लगी तो हड़कंप मच गया और तुरंत ही वेबसाइट के हैक हुए पेज को प्रबंधन ने डिसेबल कराया। प्रबंधन की तरफ से मामले की शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि चाइना के हैकर्स ने वेबसाइट को हैक किया है।

 

DAVV की वेबसाइट हैक
मध्यप्रदेश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक इंदौर की देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मंगलवार को हैकर्स ने अटैक किया और वेबसाइट को हैक कर लिया। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के 16 नंबर पेज को हैक कर हैकर्स ने वेबसाइट पर अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए। यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हैकर्स ने वेबसाइड के जिस पेज को हैक किया है वो पीजी डिप्लोमा योगा थेरेपी का पेज है। जिसे हैक होने के बाद डिसेबल कर दिया गया है। मामले की शिकायत साइबर सेल से भी की गई है। प्रबंधन की तरफ से ये भी जानकारी दी गई है कि वेबसाइट के 16 नंबर पेज पर चाइनीज भाषा में कुछ लिखा नजर आ रहा था और उसके बाद उस पर अश्लील वीडियो अपलोड किए गए।

ये भी पढ़ें- इंदौर में पुलिस की वेबसाइट हैक, पाकिस्तान जिंदाबाद के साथ PM पर की अभद्र टिप्पणी

 

जुलाई में पुलिस की वेबसाइट हुई थी हैक
बता दें कि इससे पहले जुलाई के महीने में पाकिस्तान के हैकर ने इंदौर पुलिस की वेबसाइट को हैक किया था। इंदौर पुलिस की सरकारी वेबसाइट को हैक कर उस पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखकर फ्री कश्मीर का नारा उछाला गया था। इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी की गई थी और देश का नक्शा भी गलत लगाया गया था। साइट को तुरंत ब्लॉक कर स्पेशलिस्टों की टीम ने इसे कुछ ही देर में ठीक कर दिया थाष। तब बताया गया था कि मोहम्मद बिलाल नामक पाकिस्तानी हैकर ने इंदौर पुलिस की वेबसाइट को हैक किया था। वेबसाइट में भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम के आगे हैक्ड बाय मोहम्मद बिल्ला लिखा आया था।

देखें वीडियो- वश के शक में सास ने बहू की ली अग्निपरीक्षा

Hindi News / Indore / DAVV की वेबसाइट हैक कर अपलोड किए अश्लील वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.