पार्षद द्वारा बनाई सडक़ पर डाली मिट्टी
दास बगीची में बाणगंगा से पंचकुईया जाने के लिए पार्षद ने एक सीमेंट की सडक़ बनाई थी। आम जनता उसका उपयोग करती थी लेकिन ट्रस्ट संचालकों ने सडक़ के ऊपर ५ फीट मिट्टी का भराव कर दिया है। जिससे रास्ता भी बंद हो गया है।
दास बगीची में बाणगंगा से पंचकुईया जाने के लिए पार्षद ने एक सीमेंट की सडक़ बनाई थी। आम जनता उसका उपयोग करती थी लेकिन ट्रस्ट संचालकों ने सडक़ के ऊपर ५ फीट मिट्टी का भराव कर दिया है। जिससे रास्ता भी बंद हो गया है।
बारिश में भरेगा पानी
ट्रस्ट के कर्ताधर्ताओं ने दास बगीची में कई जगहों पर ५ फीट की मिट्टी का भराव कर दिया है। जिसके कारण पास के नाले के चलते बारिश में पानी का भराव होगा। बंसी बाबा की कुटिया और धुना जल मग्न हो रहा है। अन्न क्षेत्र भी डूब जाएगा। कलेक्टर व निगमायुक्त को इस संबंध में शिकायत भी की गई है।
ट्रस्ट के कर्ताधर्ताओं ने दास बगीची में कई जगहों पर ५ फीट की मिट्टी का भराव कर दिया है। जिसके कारण पास के नाले के चलते बारिश में पानी का भराव होगा। बंसी बाबा की कुटिया और धुना जल मग्न हो रहा है। अन्न क्षेत्र भी डूब जाएगा। कलेक्टर व निगमायुक्त को इस संबंध में शिकायत भी की गई है।
नाले के स्थान के परिवर्तन के चलते नहीं बनाई गोशाला
दास बगीची में गोशाला का निर्माण किया जाना था लेकिन निगम ने समीप से गुजरने वाले नाले को मुंह मोडऩे की बात कहीं तो हमने अपना काम रोक दिया है। किसी भी प्रकार की कोई अनियमितताएं नहीं है। दान पेटी भी कुछ लोगों के सामने ही खोली जाती है। सभी आरोप झूठे है।
दास बगीची में गोशाला का निर्माण किया जाना था लेकिन निगम ने समीप से गुजरने वाले नाले को मुंह मोडऩे की बात कहीं तो हमने अपना काम रोक दिया है। किसी भी प्रकार की कोई अनियमितताएं नहीं है। दान पेटी भी कुछ लोगों के सामने ही खोली जाती है। सभी आरोप झूठे है।
कैलाश कुसमाकर , कोषाध्यक्ष, ट्रस्ट