पढ़ें ये खास खबर- Corona Breaking : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 6170, अब तक 272 ने गवाई जान
सर्वे में खुलासा
हालही में हुए एक सर्वे खुलासा हुआ कि, बीते 50 दिनों में मौजूदा हालात के चलते संगीन अपराधों में 88 से 98 फीसदी तक की कमी आई है। जो पुलिस महकमें के लिए बेहद चौकाने वाली है। इसकी वजह ये है कि, ल़ॉकडाउन के चलते आमजन तो अपने घरों में कैद है। यही कारण है कि, पुिस को इस छेत्र में बड़ी राहत मिली हुई है।
पढ़ें ये खास खबर- शमशान घांटों पर लगने लगा है अस्थि कलश का ढेर, बस अब इस इंतेजार में हैं मृतक के परिजन
सरकार की कम हुई चिंता
कोरोना बीमारी पर नियंत्रण करने के लिए स्वास्थ विभाग, नगर निगम, पुलिस एवं प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। ऐसे में ये खबर अत्यंत सुकून देने वाली है कि, देशभर में कोरोना काल के दिनों में विभिन्न अपराधों का ग्राफ 88 फीसदी से लेकर 98 फीसदी तक गिर चुका है।
पढ़ें ये खास खबर- शादी के तीसरे दिन दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, दूल्हा समेत परिवार के 32 लोग क्वारंटीन
अपराधियों के हौसले पस्त
महिला अपराधों के मामले में कमी आने के कारण मौत के भय से अपराधियों के हौसले पस्त हो जाना है। पुरुष अधिकारों के लिए कार्यरत संस्था में पुरुषों द्वारा पिछले 50 दिनों के लिए किए गए ऑनलाइन टेलीफोनिक सर्वे तथा नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरों (एनसीआरबी) के आंकड़ों से पता चला है कि, महिला अपराधों का ग्राफ पिछले कई दशकों के मुकाबले बेहद कम पाया गया है।
पढ़ें ये खास खबर- ATM से पैसे निकालने से पहले हो जाएं सावधान, वरना हो जाएंगे कोरोना वायरस के शिकार
गंभीर अपराधों में आई इतनी कमी
संस्था पोरुष के अध्यक्ष अशोक दशोरा ने बताया कि, कोरोना काल के दौरान सख्ती एवं बंद के चलते महिला एवं बाल अपराधों का ग्राफ निमनतम स्थिति में है। 22 मार्च से वर्तमान 22 मई तक दो माह के आंकड़ों पर गौर करें तो देशभर में दुषकर्म के मामलों में 88 फीसदी की गिरावट आई है। छेड़छाड़ के मामलों में 93 फीसदी कमी आई है। अपहरण में 95फीसदी गिरावट आई है। यौन उत्पीड़न में 97 फीसदी, दहेज प्रताड़ना में 98 फीसदी, हंसा के अन्य मामलों में 99 फीसदी तक की कमी आई है। वहीं, बाल अपराधों में भी 96 फीसदी कमी आई है।
पढ़ें ये खास खबर- अगर गलत पिन डालने से ब्लॉक हो जाए ATM कार्ड, तो इस तरह करें अनलॉक
ये संगीन अपराध भी बिल्कुल थमे
चोरी, लूट अपहरण हमले, चेन स्नेचिंग और शराब तस्करी के मामलों में इंदौर की स्थिति कई सालों से बेहद खराब थी। पिछली साल इसी अवधि में चोरी की 69, लूट की 27, अपहरण की 17, चेन स्नेचिंग की 13 और शराब तस्करी को लेकर 21 केस दर्ज किये गए थे। इसी तरह अन्य मामलों के भी 147 केस सामने आए थे। वर्तमान की इस अवधि में इन्हीं तरह के सिर्फ अब तक 23 केस सामने आए हैं।