फोटोकॉपी कराने के बहाने ले गई
आरोपी महिला घर के बाहर खेल रही मासूम को फोटो कॉपी कराने के बहाने ले गई। फिर नाॅर्थ तोड़ा स्थित घर पर हाथ-पैर बांधे और मुंह में कपड़ा ठूस बाथरूम में बंद कर दिया। तब आरोपी महिला ने बच्ची से कहा था कि परिवार से फिरौती मिलने के बाद छोड़ देगी। यदि चिल्लाई तो जान से खत्म कर देगी। गौरतलब है कि रात करीब 9 बजे पुलिस ने छापमार कार्रवाई कर महिला के चंगुल से बच्ची को छुड़ाया था।