scriptछोटी-छोटी बातों में बिगड़ रही बात, दो युवकों की लात-घूंसों से कर दी पिटाई | crime news, dispute over car collision | Patrika News
इंदौर

छोटी-छोटी बातों में बिगड़ रही बात, दो युवकों की लात-घूंसों से कर दी पिटाई

कार टकराने पर विवाद : छोटी-छोटी बातों में बिगड़ रही बात

इंदौरAug 20, 2023 / 11:17 am

Anil Phanse

छोटी-छोटी बातों में बिगड़ रही बात, दो युवकों की लात-घूंसों से कर दी पिटाई

छोटी-छोटी बातों में बिगड़ रही बात, दो युवकों की लात-घूंसों से कर दी पिटाई

इंदौर। पलासिया चौराहा पर बीती रात तेज रफ्तार कारें आपस में टकरा गईं। इसे लेकर हुए विवाद में एक कार में सवार युवती और उसके साथियों ने दूसरी कार में सवार दो युवकों की लात-घूंसों से जमकर धुनाई कर दी जिससे वे घायल हो गए।
थाना पलासिया पुलिस के मुताबिक फरियादी देवेंद्र पिता महेंद्र डावर निवासी जोबट जिला आलीराजपुर की रिपोर्ट पर कार एमपी 09 जेड ई 9119 के चालक और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि मैं अपने साथी प्रीतेश सोलंकी के साथ कार में जा रहा था। जैसे ही पलासिया चौराहा पहुंचा तभी आरोपी कार चालक अपनी कार को 56 दुकान की तरफ से तेज गति और लापरवाही से चलाकर लाया और मेरी कार में दाईं साइड से टक्कर मार दी। इससे कार में नुकसान हुआ। इसके बाद कार में से एक लडकी और दो लडके उतरकर आए और हमें ही गालियां दीं। जब हमने कहा कि गलती आप लोगों की है, गालियां मत दो तो तीनों ने मिलकर लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में मुझे चेहरे,पसली, हाथ और पैर में चोट आई जबकि प्रीतेश को भी चेहरे, पेट, पीठ और सीने में चोटें आईं।
साइड से चला करो कहा और चाकू घोंप दिया
चंदन नगर इलाके में धार रोड पर एक ट्रक चालक और साथी ने बाइक सवार को रोका और बोले कि साइड चला करो। यह कहकर चाकू से हमलाकर घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक फरियादी राजेन्द्र कुमार सिसोदिया (50) निवासी कलारिया (धार रोड) की रिपोर्ट पर ट्रक नंबर एमपी 09 केडी 0904 के चालक व साथी पर केस दर्ज किया गया। घटना कल शाम बीच कलारिया पेट्रोल पंप के सामने धार रोड पर हुई। कहासुनी के बाद आरोपी ने चाकू पसली में मारा और फरार हो गए।

Hindi News / Indore / छोटी-छोटी बातों में बिगड़ रही बात, दो युवकों की लात-घूंसों से कर दी पिटाई

ट्रेंडिंग वीडियो