कुलदीप सोनी पिता ओमप्रकाश सोनी निवासी सुदामा नगर की शिकायत पर मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें घड़ी और स्पीकर खरीदना था। इसी के चले चलते वह एक वेबसाइट पर गए थे। उन्होंने दोनों सामान पसंद किए, जिनकी कीमत मिलाकर 800 रुपए के लगभग हो रही थी। इसके बाद दोनों प्रोडक्ट के लिए पेमेंट करने लगे। उन्हें 800 रुपए की खरीदी करना थी। उनके बैंक खाते से 800 रुपए का पेमेंट किया था, लेकिन खाते से एक लाख पांच हजार रुपए कट गए। रुपए कटने पर उन्होंने कम्पनी के कस्टरमर केयर पर फोन लगाकर बात की। उन्होंने तकनीकी गलती बताते हुए जल्द ही रुपए वापस बैंक खाते में जमा होने की बात कही। आरोपी इसी तरह से उन्हें झांसा देते रहे, लेकिन बैंक खाते में रुपए जमा नहीं हुए और न ही ऑर्डर किया हुआ सामान मिला। इस पर पुलिस में शिकायत की। पुलिस अब मोबाइल नंबर के आधार पर कार्रवाई कर रही है।
गाड़ी के नाम पर ठगी
अन्नपूर्णा पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। मो. इम्तियाज खान पिता मो. कल्लू निवासी खान कॉलोनी महू की शिकायत पर हेमन्त सेवानी निवासी मिश्र नगर और चेतन राजपूत निवासी सीताराम पार्क कालोनी मुसाखेड़ी के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है। टीआइ गोपाल परमार ने बताया कि आरोपी को एक मिनी ट्रक फरियादी ने बेचा था। उस पर बैंक का फाइनेंस भी बाकी है। सौदे के वक्त यह तय हुआ कि बैंक की किश्त भी वह ही भरेगा। आरोपी ने उस वक्त तय हुए रुपए भी नहीं चुकाए। वह गाड़ी भी ले गया और इसके बाद बैंक की किश्त भी नहीं भरी। जब फरियादी ने गाड़ी मांगी तो वह भी नहीं लौटाई। इस पर आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
अन्नपूर्णा पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। मो. इम्तियाज खान पिता मो. कल्लू निवासी खान कॉलोनी महू की शिकायत पर हेमन्त सेवानी निवासी मिश्र नगर और चेतन राजपूत निवासी सीताराम पार्क कालोनी मुसाखेड़ी के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है। टीआइ गोपाल परमार ने बताया कि आरोपी को एक मिनी ट्रक फरियादी ने बेचा था। उस पर बैंक का फाइनेंस भी बाकी है। सौदे के वक्त यह तय हुआ कि बैंक की किश्त भी वह ही भरेगा। आरोपी ने उस वक्त तय हुए रुपए भी नहीं चुकाए। वह गाड़ी भी ले गया और इसके बाद बैंक की किश्त भी नहीं भरी। जब फरियादी ने गाड़ी मांगी तो वह भी नहीं लौटाई। इस पर आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।