इंदौर

डकैती डालने जा रहे थे, पुलिस ने पकड़ा

तेजाजी नगर पुलिस को मिली कामयाबी

इंदौरJun 29, 2023 / 11:12 am

Anil Phanse

डकैती डालने जा रहे थे, पुलिस ने पकड़ा

इंदौर । तेजाजी नगर पुलिस ने पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे चार आरोपियों को पकड़़ा है। इनके दो साथी फरार हो गए। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
जफर उर्फ मुन्ना निवासी बेटमा, लखन जाधव निवासी देपालपुर, मेहमूद उर्फ गोलू खान निवासी बेटमा, संदीप परमार निवासी मानपुर, राज खत्री निवासी सागोर, कान्हा निवासी छोटी बेटमा को गिरफ्तार किया है। आरोपी बायपास पर डकैती की योजना बना रहे थे। उनके पास से एक पिस्टल. एक जिन्दा कारतूस, दो चाकू, रॉड, चार मोबाइल फोन, थैली में मिर्च पावडर और दो मोटर साइकिल बरामद की गई है। दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। टीआइ अभिषेक रंजन ने बताया कि आरोपी एक पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कल ने घेराबंदी करके आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लूटपाट की वारदात भी कबूली है। इनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी मिली है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। उनके फरार साथियों के बारे में भी जानकारी निकली जा रही है।
कैमरा नहीं दिया तो फोड़ दिया युवक का सिर
इंदौर द्य महू में दो युवकों को आरोपी ने पीट दिया। कैमरा नहीं देने की बात को लेकर उनके बीच में विवाद हुआ। इसी बात को लेकर आरोपियों ने मारपीट कर डाली। अनुभव वर्मा पिता विनोद वर्मा (२०) निवासी पेंशनपुरा महू की शिकायत पर सौरभ वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्हेंने पुलिस को बताया कि मैं अपने पर्सनल कैमरे से फोटो शूट कर रहा था तभी वहां पर आरोपी सौरभ आया और उनसे कैमरा मांगा। उसने इनकार किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर मारपीट करने लगा। दोस्त यश स्वामी बीच-बचाव करने के लिया आया तो सौरभ ने उसे पत्थर मार दिया, जिससे वह भी घायल हो गया। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Hindi News / Indore / डकैती डालने जा रहे थे, पुलिस ने पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.