scriptसाइबर सेल की सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई : धार, नौगांव व पीथमपुर में दबिश | crime news | Patrika News
इंदौर

साइबर सेल की सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई : धार, नौगांव व पीथमपुर में दबिश

9 गिरफ्तार, हजारों नकदी के साथ मिला लाखों का हिसाब

इंदौरJun 24, 2023 / 11:52 am

Anil Phanse

साइबर सेल की सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई : धार, नौगांव व पीथमपुर में दबिश

साइबर सेल की सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई : धार, नौगांव व पीथमपुर में दबिश

धार। शहर में जुओं की टेबलों के बाद पुलिस और सायबर से सेल ने सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कोतवाली, नौगांव और पीथमपुर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 9 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपए का हिसाब के साथ मोबाइल फोन सहित बड़ी संख्या में सट्टे की पर्चियां जब्त की है। पुलिस ने आरोपियों पर जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। हाइटेक सट्टेबाज वॉट्स एप पर लिखाते थे सट्टा, फोन पे पर पेमेंट हाइटेक सट्टेबाज वॉट्स एप पर लिखाते थे सट्टा, फोन पे पर पेमेंट करते थे।
दरअसल धार जिले में अवैध सट्टा और जुए के व्यापार में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रसिंह धुर्वे के निर्देशन में धार अनुभाग के समस्त थाना प्रभारियों के साथ-साथ सायबर सेल धार प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा को उचित कार्रवाई के लिए लगाया था।
सायबर सेल धार टीम ने शहर में सट्टा संचालित स्थानों की जानकारी एकत्रित कर थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बस स्टैंड, राजबााड़ा, पुरानी नगर पालिका के सामने दबिश देते हुए 6 आरोपियों को अवैध रूप से हार जीत का सट्टा करते पकड़ा। ये मोबाइल फोन से वाट्सएप मैसेज में सट्टा पर्ची लिखते थे। साथ ही फोन पे पर पेमेंट करते थे। इनके पास से सट्टा सामग्री सहित पकड़ा। इन लोगों को कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने गोलू उर्फ मंयक पिता अशोक अग्रवाल निवासी लाड़ गली, दिनेश पिता मुन्नालाल निवासी सीतापाठ, रवि पिता यशवंत लोधी निवासी धारेश्वर, शादाब पिता इरफान मंसूरी निवासी जवाहर मार्ग, सचिन पिता राजू भिरवे निवासी गांधी कॉलोनी, संतोष पिता बाबूलाल निवासी देलमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 हजार नकद बरामद किए हैं।

Hindi News / Indore / साइबर सेल की सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई : धार, नौगांव व पीथमपुर में दबिश

ट्रेंडिंग वीडियो