इधर, राऊ पुलिस ने एक और मामले में पीडि़ता रोशनी पति मोनू उर्फ मनु पाल निवासी केट रोड राऊ की शिकायत पर इसके पति पर केस दर्ज किया है। उसने बताया कि पति शराब पीने का आदी है। गत रात भी वह शराब पीकर आया और गालियां देने लगा। बोला कि तेरे मायके से मुझे दहेज में बाइक नहीं दी। बाइक क्यों नहीं लाई। मैंने गाली देने से मना किया तो पति ने लात-घूंसों से पीटा। इससे सिर और चेहरे पर चोट आई। पति ने धमकाया कि पुलिस में रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर दूंगा।
शराबी पति पीटा और बोला,रिपोर्ट की तो जान से मार दूंगा
इधर, थाना राऊ इलाके में ही एक महिला को शराबी पति ने जमकर पीटा और धमकाकर बोला कि थाने में रिपोर्ट की तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता काजल पति राजकुमार मोनिया निवासी राऊ की रिपोर्ट पर इसके पति राजकुमार पर केस दर्ज किया गया। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति राज कुमार शराब पीने का आदी है और आए दिन छोटी -छोटी बातों को लेकर झगड़ा करता है। बीती शाम उसने मामूली बातों को लेकर झगड़ा किया और बोला कि मोबाइल पर ज्यादा बातें क्यों करती हो। पति ने गालियां दी और मारपीट की। इससे कान के पीछे चोट आई। मारपीट के बाद पति घर से जाते जाते बोला कि रिपोर्ट मत करना वरना जान से खत्म कर दूंगा।