इधर दामाद ने फोड़ दिया ससुर का सिर
मानपुर क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में दामाद ने ससुर पर डंडे से हमला कर सिर फोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक फरियादी सुनील पिता दरियावङ्क्षसह भाभर (50) निवासी ग्राम काली किराय की रिपोर्ट पर आरोपी पप्पू निवासी ग्राम कुसुमला (धामनोद) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सुनील ने पुलिस को बताया कि मेरा जमाई पप्पू आया और मेरी भतीजी सुनीता को अपने साथ ले जाने बात कहने लगा। मैंने जमाई से कहा कि मैं अपने परिवार में बात करके सुनीता को तुम्हारे साथ भेजूंगा इसी बात से गुस्सा होकर वह गालियां देने लगा। मैंने गाली देने से मना किया तो उसने ने वहीं पड़ा ल_ उठाकर मेरे सिर में वार कर दिया।
मानपुर क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में दामाद ने ससुर पर डंडे से हमला कर सिर फोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक फरियादी सुनील पिता दरियावङ्क्षसह भाभर (50) निवासी ग्राम काली किराय की रिपोर्ट पर आरोपी पप्पू निवासी ग्राम कुसुमला (धामनोद) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सुनील ने पुलिस को बताया कि मेरा जमाई पप्पू आया और मेरी भतीजी सुनीता को अपने साथ ले जाने बात कहने लगा। मैंने जमाई से कहा कि मैं अपने परिवार में बात करके सुनीता को तुम्हारे साथ भेजूंगा इसी बात से गुस्सा होकर वह गालियां देने लगा। मैंने गाली देने से मना किया तो उसने ने वहीं पड़ा ल_ उठाकर मेरे सिर में वार कर दिया।