scriptप्यार का प्रपोजल ठुकराया तो रात में 3 घंटे तक घर के बाहर हॉर्न बजाता रहा सिरफिरा | Crazy lover honking car horn outside girl house for 3 hours from 2 am | Patrika News
इंदौर

प्यार का प्रपोजल ठुकराया तो रात में 3 घंटे तक घर के बाहर हॉर्न बजाता रहा सिरफिरा

– परिजन ने समझाने की कोशिश की तो मारपीट की- परेशान होकर युवती ने खाया जहर, आरोपी गिरफ्तार

इंदौरJun 28, 2023 / 07:34 pm

Shailendra Sharma

indore.jpg

इंदौर. इंदौर में प्यार का प्रपोजल ठुकराए जाने पर एक सिरफिरे ने सारी हदें पार कर दीं। वो रात में युवती के घर पहुंच गया, घर के सामने कार खड़ी कर तीन घंटे तक हॉर्न बजाता रहा और जब परेशान होकर युवती के परिजन उसे समझाने आए तो उनके साथ मारपीट कर दी। इस घटना से युवती इस कदर परेशान हो गई कि उसने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। जिसे तुरंत परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे और तब कहीं पुलिस हरकत में आई और फिर कुछ ही देर में आरोपी सिरफिरे युवक को गिरफ्तार कर लिया।

रात 2 बजे युवती के घर कार लेकर पहुंचा आरोपी
घटना इंदौर के द्वारकापुरी इलाके की है। जहां एक युवक ने युवती को आइ लव यू कहा तो उसने फोन बंद कर लिया। रात 2 बजे युवक कार लेकर युवती के घर पहुंचा और 3 घंटे तक हॉर्न बजाकर परेशान करता रहा। समझाने गए मां-जीजा से गाली गलौच की। इस पर युवती ने जहरीली वस्तु खा ली। युवती के जहरीली वस्तु खाने पर परिजन अस्पताल ले गए तो पुलिस को सूचना मिली। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें

एक ही परिवार पर दोबारा गिरी बिजली, दादा के बाद बाप-बेटे की भी मौत,पढ़े पूरी खबर


प्रपोजल ठुकराया तो किया परेशान
घटना 25 जून देर रात 2 बजे से सुबह 5 बजे के बीच की है। आरोपी की युवती से पहचान थी। उसने युवती को आइ लव यू कहा तो युवती ने मना कर बात करना बंद कर दी। आरोपी ने उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी। वह रात 2 बजे कार लेकर युवती के घर जा पहुंचा। सुबह 5 बजे तक हॉर्न बजाकर युवती व परिजन को परेशान करता रहा। इस दौरान उसने घर की खिड़की का कांच भी फोड़ दिया। सुबह 6 बजे मां व जीजा आरोपी को समझाने गए तो उनसे विवाद करने लगा। बताते हैं कि परेशान होकर युवती ने जहरीली वस्तु खा ली। पुलिस को घटना का पता चला तो त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

देखें वीडियो- बारिश में बीच सड़क पर रोमांटिक डांस

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8m18vp

Hindi News / Indore / प्यार का प्रपोजल ठुकराया तो रात में 3 घंटे तक घर के बाहर हॉर्न बजाता रहा सिरफिरा

ट्रेंडिंग वीडियो