इंदौर

इंदौर में पैदा हुआ दो मुंह, तीन आंख, चार पुतली लेकिन सिर्फ दो कान वाला गाय का बछड़ा

डॉक्टर्स बोले जिंदा रहना होता है मुश्किल

इंदौरNov 18, 2021 / 06:49 pm

नितेश पाल

दोमुंह, तीन आंख और उसमें चार पुतलीवाला गाय का बछड़ा

इंदौर. भागीरथपुरा में एक दोमुंह, तीन आंख और उसमें चार पुतली वाले बछड़े का जन्म हुआ है। इसे लेकर पूरे क्षेत्र में कौतुहल बना हुआ है। इसे देखने के लिए यहां पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसे देखने के लिए आसपास के क्षेत्र के लोग भी यहां जमा हो रहे हैं।
भागीरथपुरा में शराब दुकान के पीछे बावडी के पास में रहने वाले प्रेमचंद माली के घर में ये बछड़ा पैदा हुआ है। इसका बाकी का शरीर तो एक ही है, लेकिन मुंह के आगे का हिस्सा दो भागों में बंटा हुआ है। इसके दो मुंह, होने के साथ ही तीन आंखें हैं, जिनमें चार पुतली हैं। वहीं इस बछड़े के कान केवल दो हैं। इसके मालिक माली के मुताबिक ये बछड़ा उनकी संकर जर्सी नस्ल की गाय का है। उसे कृत्रिम गर्भाधान के बाद ये बछड़ा पैदा हुआ है। ये गाय का पहला बच्चा है। हालांकि पैदा होने के बाद इसे दूध पिलाना मुश्किल हो रहा है। पैदा होने के बाद इसे एक बार तो गाय के थन से ही दूध पिलाने की कोशिश की थी, चूंकी वो दोनों थनों से दूध पी रहा है, ऐसे में उस समय तो उसने दूध पी लिया था। लेकिन चार लोगों की मदद के बाद ही उसे दूध पिलाया जा सका था। लेकिन बुधवार को उसे मां का दूध नहीं पीला पाए। उसे दूध की बोतल से ही दूध पिलाने की कोशिश की गई। वहीं पैदा होने के बाद से ही इस बछड़े ने पेशाब नहीं की है जिसके कारण वे चिंतिंत जरूर हैं। हालांकि वे इस बछड़े को लक्ष्मी का प्रसाद मान रहे हैं।
डॉक्टर्स बोले जिंदा रहना होता है मुश्किल
पशु चिकित्सक डॉ. दिनकर राव पाटिल का कहना है कि मां के गर्भ में दो अंडों के निश्चेन के दौरान एक अंडे के पूरी तरह से विकसीत नहीं हो पाने के कारण इस तरह के बच्चे जानवरों में पैदा होते हैं। लेकिन ये काफी कमजोर होते हैं और उनके जिंदा रहने के चांसेस भी काफी कम होते हैं।

Hindi News / Indore / इंदौर में पैदा हुआ दो मुंह, तीन आंख, चार पुतली लेकिन सिर्फ दो कान वाला गाय का बछड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.