script2 दिन पहले आई थी पॉजिटिव रिपोर्ट, कोरोना से हो गई डॉक्टर की मौत | covid 19 alert : Corona positive doctor dies in indore | Patrika News
इंदौर

2 दिन पहले आई थी पॉजिटिव रिपोर्ट, कोरोना से हो गई डॉक्टर की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर…

इंदौरApr 09, 2020 / 01:13 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

corona_positive_doctor_death.jpg

Corona positive doctor death 2 दिन पहले आई थी पॉजिटिव रिपोर्ट, कोरोना से हो गई डॉक्टर की मौत

इंदौर : मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर अब भयावह होता जा रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत का मामला सामने आने लगा है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण से अब डॉक्टर और नर्स भी चपेट में आने लगे हैं। गुरुवार को इंदैर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती डॉक्टर डॉ. शत्रुघन पंजवानी की सुबह 4 बजे मौत हो गई। दो दिन पहले डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर डॉक्टर शत्रुघन पंजवानी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना करते हुए, विनम्र श्रद्धांजलि दी।

 

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

213 पॉजिटिव, 22 की मौत

इंदौर शहर में कहर बरपा रहे कोरोना ने बुधवार को एएसपी समेत 40 नए रोगियों को शिकार बनाया था। एक ही दिन में 5 मौतों की पुष्टि हुई, जिनकी मौत मंगलवार और सोमवार को हुई थी। प्रदेश में बुधवार को 62 नए संक्रमित सामने आए थे, जिससे पॉजिटिव की संख्या 380 पहुंच गई। प्रदेश में मौत का आंकड़ा अब बढ़कर 29 हो गया है। इंदौर शहर में 213 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं, जिनमें 22 की मौत हो चुकी है। इससे कोरोना की मृत्युदर देश में सर्वाधिक 9.6 प्रतिशत पहुंच गई है। अब तक 11 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। शहर के 100 से अधिक क्षेत्र कंटेंमेंट क्षेत्र के दायरे में आ गए हैं।

corona_pic.jpg

कोविड संक्रमित केस के 11 नए क्षेत्र कंटेनमेंट घोषित

कोविड-19 से संक्रमित 11 नए क्षेत्रों को एपिडेमिक डिजीज कोविड-19 रेगुलेशन के अंतर्गत कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है। किसी क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित करने का उद्देश्य उसका सही सर्विलेंस करना है। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि नये कंटेनमेंट क्षेत्रों में मधुबन कॉलोनी, सुदामा नगर, सैफी नगर, जबरन कॉलोनी, रूपराम नगर, पैलेस कॉलोनी माणिकबाग, मरीमाता इंदौर, विनोबा नगर ओल्ड पोस्ट ऑफिस, ओम विहार पलहर नगर, लोधा पूरा जवाहर मार्ग एवं स्नेहलतागंज गुयरूब भवन शामिल हैं। प्रत्येक क्षेत्र के सर्विलेंस हेतु इंसिडेंट कमांडर, राजस्व अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं नगर निगम अधिकारी का दल गठित किया गया है।

Hindi News / Indore / 2 दिन पहले आई थी पॉजिटिव रिपोर्ट, कोरोना से हो गई डॉक्टर की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो