इंदौर

टेंडर जारी, एमपी के इस जिले में 15 हजार LED खरीदेगा नगर निगम

Indore News: कई पोल बिना लाइट के ही खड़े, कई जगह खराब होने के बाद नहीं बदली गई एलईडी लाइट

इंदौरDec 22, 2024 / 12:59 pm

Astha Awasthi

LED light

Indore News: स्ट्रीट पोल पर लाइट नहीं होने से मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की कई सड़कें फिलहाल रोशन नहीं है। वर्तमान में करीब 8 हजार स्ट्रीट पोल ऐसे हैं जिन पर लाइट नहीं है। निगम ने अब नए सिरे से पूरे शहर को रोशन करने के उद्देश्य से नई एलईडी लाइट लगाने का काम शुरू किया है।
इसके लिए निगम के विद्युत विभाग ने 15 हजार एलईडी खरीदने का टेंडर जारी किया है। इसमें बिना लाइट वाले पोल पर एलईडी लगाई जाएगी। जिन पोल पर पुरानी लाइटें खराब हो गई हैं या बार-बार खराब हो रही हैं, विभाग यहां भी नई लाइटें लगाएगा। हालांकि इससे पहले निगम के विद्युत विभाग ने नया सिस्टम लांच किया था, जिसके अंतर्गत मॉनिटरिंग और कंट्रोल हो सकता था। यह सिस्टम भी फिलहाल निष्क्रिय हो गया है।

ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’


5 साल तक मेंटेनेंस

मालूम हो, शहर की कई ऐसी प्रमुख कॉलोनी और सड़कें हैं, जहां आज भी रात के वक्त अंधेरा रहता है। शहरभर में करीब 8 हजार पोल ऐसे हैं जिन पर लाइट नहीं है। इनमें से कई पोल पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने नए लगाए और कई सड़क चौड़ीकरण के चलते शिफ्टिंग के तहत लगवाए हैं। इसके लिए निगम विद्युत विभाग ने 15 हजार एलईडी खरीदने का टेंडर जारी कर दिया है। 5 वर्ष तक मेंटेनेंस का ठेका दिया जाएगा।

Hindi News / Indore / टेंडर जारी, एमपी के इस जिले में 15 हजार LED खरीदेगा नगर निगम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.