
फुटपाथ पर बना है निगम का मार्केट, अब तोडऩे के निर्देश
ंइंंदौर. साकेत नगर चौराहे से पलासिया चौराहे के बीच के आदर्श मार्ग पर सालों पहले नगर निगम ने फुटपाथ पर ही मार्केट बना दिया था। अब पार्किंग की परेशानी को देखते हुए इसे तोडऩे की तैयारी की जा रही है।
700 मीटर के इस हिस्से को निगम ने आदर्श रोड की तरह विकसित किया है। सुंदरता व हरियाली का ध्यान रखते हुए वहां व्यवस्थाएं की जा रही हैं। निगम कमिश्नर आशीषसिंह ने यहां चल रहे विकास कार्यों का शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान साकेत चौराहे से पलासिया की ओर बने निगम के मार्केट की ओर अफसरों का ध्यान गया। यह मार्केट निगम का है, फुटपाथ पर बने होने से यहां की दुकानों का सामान सडक़ पर आ जाता है, वाहन पार्किंग की भी समस्या है। जहां मार्केट है, वहां सडक़ की चौड़ाई भी कम है, जिसके कारण कई बार जाम की स्थिति बनती है। कमिश्नर ने अफसरों को जल्द ही यहां की दुकानें तोडऩे के लिए निर्देश दिए। इसके लिए दुकानदारों को नोटिस दिया जाएगा, इन्हें नगर निगम के अन्य मार्केट में दुकान देने पर भी विचार किया जा रहा है।
Published on:
20 Dec 2019 11:46 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
