पढ़ें ये खास खबर- साबरमती नदी में कोरोना संक्रमण मिलने का मामला : विधायक मेंदोला ने CM शिवराज से कहा- नर्मदा सहित सभी जल स्त्रोतों की कराएं जांच
रोजाना 4 केन्द्रों पर पहुंच रहे 300 से अधिक लोग
बता दें कि, इंदौर के पाकिस्तानी शरणार्थी बहुल इलाके जिनमें सिंधी कॉलोनी, पल्सीकर कॉलोनी, माणिकबाग, भवरकुआं इलाके हैं, यहां बीतें 31 मार्च से अब तक करीब 8 हजार शरणार्थी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। इनमें 18 प्लस, 45 प्लस और 60 साल से ज्यादा उम्र के भी कई लोग हैं। फिलहाल, शहर के 4 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर इनके टीकाकरण की खास व्यवस्था की गई है। यहां रोजाना 300 से 350 डोज लगाए जा रहे हैं। सभी को टीके लगवाने की जिम्मेदारी संबंधित पंचायतों के प्रतिनिधियों ने समाज के लोगों को ही सौंपी गई है। उन्हीं को टीकाकरण केंद्र का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है।
पढ़ें ये खास खबर- जिला अस्पताल में फिर चूहों ने कुतरा शव : पुष्टि करने के लिये परिजन ने जैसे ही हटाई चादर, हालत देखकर बेहोश हुई पत्नी
की गई हैं ये व्यवस्थाएं, लेकिन फिर भी आ रही ये खास समस्या
प्रीतमलाल दुआ सभागृह टीकाकरण केन्द्र के प्रभारी भगवान दास कटारिया के मुताबिक, सिंधी समाज के सभी पाकिस्तानी शरणार्थी अपना कोई भी पहचान पत्र दिखाकर अपना डोज लगवा सकते हैं। यहीं नहीं, वो पहचान पत्र के अलावा अपना पासपोर्ट दिखाकर भी ववैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके अलावा इन शरणार्थियों को विशेष परिस्थिति में एक ही कागजात पर एक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने की ढील भी दी गई है। हालांकि, भगवान दास का कहना है कि, कंप्यूटर सिस्टम में विदेशी नागरिकों के लिये अलग से कोई कॉलम न होने के चलते इनकी व्यवस्था करने में समस्या आ रही है।
पढ़ें ये खास खबर- अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर 60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य, लक्की ड्रा से सिलेक्ट होने वालों को मिलेगी TV, फ्रीज, वॉशिंग मशीन
भारत आकर आया जीवन में सुधार
कटारिया ने बताय कि, पाकिस्तान से बेहतर भविष्य की आस में भारत आए लोगों का मानना है कि, यहां आकर इनकी स्थितियों में बहुत सुधार आय है। लोगों का मानना है कि, जब वो हिंदुस्तान आए थे तब वो अपने पीछे बहुत कुछ छोड़कर आए थे, लेकिन यहां आने के बाद उन्हें जो सम्मान मिला और चैन की जिंदगी मिली है, इसपर उन्हें अपने पुराने कई जख्मों को भूलने में मदद मिली है।
कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में