पढ़ें ये खास खबर- Corona Update : एक दिन में सामने आए 1532 नए मामले, 20 लोगों की मौत, 63 हजार के पार पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा
उज्जैन में 28 पॉजिटिव
उज्जैन जिले में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 1775 हो गई है। जबकि, 80 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 1428 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 267 केस एक्टिव हैं। इनमें से 121 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पढ़ें ये खास खबर- अनलॉक 4 की गाइडलाइन, अब रविवार को नहीं लगेगा लॉकडाउन, बार-रेस्टोरेंट समेत खुलेगा ये सब
धार में 10 पॉजिटिव
धार में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 889 हो गई है। जबकि, 16 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 656 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 217 केस एक्टिव हैं। इनमें से 22 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पढ़ें ये खास खबर- सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, ‘बाढ़ के कारण हुए नुकसान की पाई पाई की भरपाई करेंगे’
रतलाम में 28 पॉजिटिव केस
जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज से रात तक 28 और रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें 20 रतलाम और 8 जावरा के केस हैं। जिले में अब तक कुल 997 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से स्वस्थ हो चुके 776 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। 19 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में 202 एक्टिव केस बचे हैं।