इंदौर

Corona Update : आज फिर सामने आए रिकॉर्ड 226 कोरोना पॉजिटिव, 5 की संक्रमण से मौत

इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान शनिवार कोरोना के 226 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके बाद अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 12445 हो गई है। यहां अब तक 384 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इनमें से 8688 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3383 केस एक्टिव हैं।

इंदौरAug 30, 2020 / 04:10 am

Faiz

Corona Update : आज फिर सामने आए रिकॉर्ड 226 कोरोना पॉजिटिव, 5 की संक्रमण से मौत

इंदौर/ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी आने लगी है। सूबे में कई जिले ऐसे हैं, जहां हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। प्रदेशभर में सबसे ज्यादा खराब हालात इंदौर के हैं। शनिवार को शहर में 226 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12445 हो चुकी है। जबकि, शहर में अब भी 3383 केसेज एक्टिव हैं। वहीं, कोरोना का शिकार होकर शहर में अब तक 384 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, तो वहीं 8688 लोग अब तक पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- फीस बढ़ोतरी को लेकर अभिभावकों ने की थी शिकायत, शिवराज ने कहा- ‘नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी’


उज्जैन में 22 पॉजिटिव

उज्जैन जिले में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 1695 हो गई है। जबकि, 80 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 1387 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 228 केस एक्टिव हैं। इनमें से 121 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- अंतरराष्ट्रीय हवाला रैकेट का भंडाफोड़, हर महीने चीन भेजे जाते थे करोड़ों रुपये


धार में 19 पॉजिटिव

धार में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 854 हो गई है। जबकि, 15 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 608 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 220 केस एक्टिव हैं। इनमें से 22 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- यहां बनने जा रहा है एशिया का सबसे बड़ा बायो-सीएनजी प्‍लांट, सीएम शिवराज ने किया शिलान्‍यास


रतलाम में 24 पॉजिटिव केस

जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज से रात तक 24 और रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें 20 रतलाम और 4 जावरा के केस हैं। जिले में अब तक कुल 944 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से स्वस्थ हो चुके 727 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। 19 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में 198 एक्टिव केस बचे हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- IIT इंदौर ने की अनूठी पहल, टेक्निकल विषयों पर संस्कृत भाषा में कोर्स की शुरुआत

 

रास्ते बंद, घरों में घुसा पानी, जनजीवन अस्तव्यस्त, 47 साल बाद बने 1973 जैसे हालात, देखें वीडियो…।

Hindi News / Indore / Corona Update : आज फिर सामने आए रिकॉर्ड 226 कोरोना पॉजिटिव, 5 की संक्रमण से मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.