scriptCorona Update : तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज, आज फिर सामने आए 198 नए संक्रमित, 379 की मौत | coronavirus latest update 28 august indore district 198 positive found | Patrika News
इंदौर

Corona Update : तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज, आज फिर सामने आए 198 नए संक्रमित, 379 की मौत

इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 198 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके बाद अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 12229 हो गई है। यहां अब तक 379 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इनमें से 8610 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3240 केस एक्टिव हैं।

इंदौरAug 29, 2020 / 03:10 am

Faiz

Corona Update

Corona Update

इंदौर/ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी आने लगी है। सूबे में कई जिले ऐसे हैं, जहां हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। प्रदेशभर में सबसे ज्यादा खराब हालात इंदौर के हैं। शुक्रवार को शहर में 198 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12229 हो चुकी है। जबकि, शहर में अब भी 3240 केसेज एक्टिव हैं। वहीं, कोरोना का शिकार होकर शहर में अब तक 379 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, तो वहीं 8610 लोग अब तक पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- कांग्रेस नेता की ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनौती, कहा- ‘दम है तो यहां से मेरे सामने चुनाव लड़कर दिखाएं’


उज्जैन में 15 पॉजिटिव

उज्जैन जिले में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 1673 हो गई है। जबकि, 79 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 1368 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 226 केस एक्टिव हैं। इनमें से 121 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- भाई को फोन लगाकर बोला- ‘मैं आपसे आखिरी बार बात कर रहा हूं’ और ट्रेन के सामने आकर दे दी जान


धार में 34 पॉजिटिव

धार में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 835 हो गई है। जबकि, 15 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 595 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 225 केस एक्टिव हैं। इनमें से 22 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- अब आठ घंटे बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए कैसे मिलेगा अपॉइंटमेंट


रतलाम में 33 पॉजिटिव केस

जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज से रात तक 33 और रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें 30 रतलाम और 3 जावरा के केस हैं। जिले में अब तक कुल 920 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से स्वस्थ हो चुके 717 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। 19 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में 184 एक्टिव केस बचे हैं।

Hindi News / Indore / Corona Update : तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज, आज फिर सामने आए 198 नए संक्रमित, 379 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो