पढ़ें ये खास खबर- कांग्रेस नेता की ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनौती, कहा- ‘दम है तो यहां से मेरे सामने चुनाव लड़कर दिखाएं’
उज्जैन में 15 पॉजिटिव
उज्जैन जिले में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 1673 हो गई है। जबकि, 79 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 1368 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 226 केस एक्टिव हैं। इनमें से 121 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पढ़ें ये खास खबर- भाई को फोन लगाकर बोला- ‘मैं आपसे आखिरी बार बात कर रहा हूं’ और ट्रेन के सामने आकर दे दी जान
धार में 34 पॉजिटिव
धार में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 835 हो गई है। जबकि, 15 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 595 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 225 केस एक्टिव हैं। इनमें से 22 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पढ़ें ये खास खबर- अब आठ घंटे बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए कैसे मिलेगा अपॉइंटमेंट
रतलाम में 33 पॉजिटिव केस
जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज से रात तक 33 और रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें 30 रतलाम और 3 जावरा के केस हैं। जिले में अब तक कुल 920 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से स्वस्थ हो चुके 717 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। 19 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में 184 एक्टिव केस बचे हैं।