पढ़ें ये खास खबर- स्वच्छता में 5वीं बार नंबर-1 होगा इंदौर : इटली और USA से मंगाई गईं ऐसी मशीनें जो शहर को करेंगी पॉलिश
उज्जैन में 36 पॉजिटिव
उज्जैन जिले में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 2671 हो गई है। जबकि, 89 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 2058 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 460 केस एक्टिव हैं। इनमें से 363 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पढ़ें ये खास खबर- इंदौर में शवों के साथ हुई अमानवीयता पर भड़के कमलनाथ, सरकार पर उठाए कड़े सवाल
धार में 57 पॉजिटिव
धार में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 1907 हो गई है। जबकि, 26 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 1266 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 615 केस एक्टिव हैं। इनमें से 113 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पढ़ें ये खास खबर- Fact Check : उपचुनाव को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, जानिए सच
रतलाम में 29 पॉजिटिव केस
जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज से रात तक 29 और रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें 15 रतलाम और 14 जावरा के केस हैं। जिले में अब तक कुल 1791 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से स्वस्थ हो चुके 1387 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। 36 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में 368 एक्टिव केस बचे हैं।